यौन वर्धक दवाओं का कॉल सेंटर चलवा रहा था पूर्व प्रधान प्रत्याशी
अगरा (ब्यूरो)। सिकंदरा क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर सेक्सवर्धक दवाओं का जखीरा बरामद किया। एक प्रतिष्ठित कंपनी के बैनर और पोस्टर भी मौंके से जब्त किए गए हैं, जिसका दवाओं की बिक्री में इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि सात लोग मौके से फरार हैं। कंपनी प्रतिनिधि की कंप्लेट पर छापामार कार्रवाई की गई थी।
कंप्लेन पर एक्टिव हुई उत्तराखंड पुलिस
बहादराबाद जिला हरिद्वार पर वादी राजू वर्मा पुत्र प्रीतम वर्मा अधिकृत प्रतिनिधि दिव्य योग मन्दिर पंतजलि फेस वन ने कंप्लेन की थी कि अश्लील वेबसाइट पर संचालित होने वाले अश्लील विज्ञापनों में अश्लील वस्तुओं का विक्रय करने के लिए स्वामी रामदेव के चित्र का प्रयोग अश्लील लाइनों के साथ विज्ञापन में किया जा रहा था। इससे करोड़ो भक्तों की भावनाओं को ठेस पंहुची है। इसको ध्यान में रखते हुए क ंपनी प्रतिनिधि द्वारा हरिद्वारा पुलिस से कंप्लेन की गई। जानकारी पर हरकत में आई पुलिस ने आगरा में छापामार कार्रवाई की।
स्कूल का बैनर लगा चल रहा था कॉल सेंटर
सिकंदरा थाना क्षेत्र के नीरव निकुंज फेस वन में उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को छापामार कार्रवाई की। जहां पुलिस को देख मौके पर भगदड़ मच गई। जहां सेक्स वर्धक दवाओं की बिक्री के लिए कॉल सेंटर चल रहा था, जिसमें आठ से दस कर्मचारी काम करते थे। आरोपी पूर्व प्रधान प्रत्याशी गजेन्द्र यादव द्वारा इसको संचालित किया जा रहा था। निरंव निकुंज के फेस वन में एक प्रतिष्ठित स्कूल का बेनर लगाकर ठगी का कॅाल सेंटर चल रहा था।
नीरव निकुंज के फेस वन में अचानक पुलिस टीम को देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने कॉल सेंटर पर कार्य कर रहे आकाश शर्मा पुत्र स्व। किशनलाल निवासी सेक्टर आठ जगदीशपुरा, सतीश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी किशोरपुरा को गिरफ्तार कर लिया। दो वर्ष पहले विज्ञापन से मिली जॉब
नीरव निकुंज फेस वन में पकड़े गए आकाश ने बताया कि वर्ष 2019 में विज्ञापन के जरिए कॉल सेंटर में नौक री मिली, विज्ञापन में अंकित था कि निरव निकुंज फेस-वन में एक कॉल सेंटर में कुछ लड़कों की आवश्यकता ऑफिसवर्क व कॉलिंग के लिए हैं। जिसमें उनको सेक्स वर्धक व स्टेपिना बढ़ाने की दवाओं को बेचने का तरीका बताया गया। दिलीप यादव पांच हजार रुपए में उनको नियुक्त किया गया।
गैंग बनाकर बेच रहे थे सेक्स वर्धक दवा
कॉल सेंटर पर कार्य करने वाले एजेंट आकाश ने बताया कि उनको ईमेल द्वारा लोगों का डाटा भेजा जाता था। उस डाटा के जरिए हम ग्राहकों से संपर्क करते थे। जब भी कोई विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर 909866966, 8388998822 पर सेक्स वर्धक दवाओं के लिए कॉल करते थे, तभी कॉल डायवर्ट होकर हमारे कॉल सेंटर में रखे मोबाइल में से किसी एक नंबर आती थी। उसको रिसीव कर दवाओं के बारे में जानकारी देते थे। इस कंपनी के मालिक गजेन्द्र यादव निवासी बाईपुर सिकंदरा हैं। गजेन्द्र और उसका साला दिलीप यादव फ्लैट किराए पर लेकर कॉल सेंटर चलवाते थे। वहीं गजेन्द्र का भाई बाल किशन कंपनी के सारे काम देखता था। पीयूष कुमार निवासी गोपी नगर कंपनी के ऐजेंट हैं।
आरोपी दस रुपए की साधारण दवा पर एक प्रतिष्ठित कंपनी का लेवल लगाकर उसको ग्राहकों को बारह सौ रुपए में बेचते थे। इससे गैंग के सभी सदस्यों को खासा मुनाफा होता था। हरिद्वार पुलिस ने सिकंदरा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मौके से इस्तेमाल किए गए सामान को बरामद किया है।
पुलिस ने की मौके से बरामदगी
-लैपटॉप, चार्जर, माउस, स्टांप मोबाइल फोन, कीपैड, स्वामी रामदेव के अश्लील प्रिंट फोटो, दवाओं का जखीरा, 6 ब्लेंक सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
-आकाश शर्मा पुत्र स्व। किशनपाल निवासी सेक्टर आठ, आवास विकास जगदीशपुरा
-सतीश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी किशोरपुरा थाना जगदीशपुरा मौके से फरार अभियुक्त
-दिलीप यादव, निवासी गांव अहीरपुरा
-राजेश यादव, निवासी रूनकता
-बाल किशन पुत्र रामवीर, निवासी बाईपुर
-पीयूष पुत्र संजीव कुमार निवासी गोपी नगर
-बादल पुत्र संजीव कुमार निवासी राधा नगर सिकंदरा
-शरद कुमार, सिकंदरा 'कंपनी प्रतिनिधि द्वारा कंप्लेन की गई थी, आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में सेक्स वर्धक दवाओं का कॉल सेंटर चल रहा था, वहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सात लोग अभी फरार हैं। मौके से दवा और इलेक्ट्रोनिक्स सामान बरामद किया गया है। '
-कुंदन सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक रानीपुर हरिद्वार 'उत्तराखंड के हरिद्वार और स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक कंपनी प्रतिनिधि की कंप्लेन पर पुलिस ने कार्यवाई की थी, इस मामले में दो लोगों पकड़ा गया है, मौके से बरामदगी भी की गई है। '
-विनोद कुमार, थाना प्रभारी