आगरा. ब्यूरो कम उम्र में ही कानून तोडऩे की वजह से रियल में गुनहगार भी बनते जा रहे हैं. पुलिस बाकायदा केस दर्ज कर उन्हें सजा भी दे रही है. लेकिन इसके बाद भी युवा अपनी जान खतरे में डालकर दूसरों की परवाह नहीं कर रहे हैं ऐसे में पुलिस ऐसे युवाओं को सोशल मीडिया पर उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है.

खुद के साथ दूसरों के लिए भी बन रहे खतरा
रोड पर एक किशोरी हाथों में नकली रिवाल्वर लेकर एक युवक को धमका रही है, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, इसके साथ ही एक सप्ताह पहले कार में स्टंट करने वाले चार सात युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई थी। ऐसे में युवा अपनी जान तो खतरे में डाल रहे हैं, वहीं दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन रहे हैं। पुलिस ने रील को बनाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले युवाओं को लिस्टिड करना शुरू कर दिया है।

मौत का कारण बन रही सेल्फी
हाल ही में रकाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा फोर्ट के पास नाबालिग युवाओं द्वारा बदमाशी करने का वीडियो रील बनाने का मामला सामने आया है। वीडियो में नाबालिग ई-रिक्शा की छत पर खड़े होकर ऐलानियां स्टाइल में नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुुलिस उनकी तलाश कर रही है। रील बनाने के चक्कर में कई शहरों में युवाओं की जान भी जा चुकी है। आए दिन किसी न किसी शहर में ऐसी मौतें होती रहती हैं। इसके बाद भी यंगस्टर लाइक, कमेंट और व्यूज बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करते हैं। एक महीने पूर्व कैंट और राजामंडी के बीच रेलवे ट्रैक पर सेल्फी मौत का कारण बनी थी।


यंगस्टर्स में रील बनाने की पसंदीदा स्थान

यंगस्टर्स में रील बनाने के लिए सबसे पसंदीदा जगह इस समय यमुना रिवर, रेलवे ट्रैक और हाईवे है। यहां पर डेली आपको युवा रील बनाते हुए दिख जाएंगे। इसके साथ ही शहर के स्मारकों में रोड पर ढेर सारे युवा एक साथ जुटकर बाइक स्टंट कर रील बनाते हैं। कई बार पुलिस के पहुंचने पर ये भाग भी जाते हैं।

चलती कार पर बनाई रील, पुलिस ने किया अरेस्ट
ये कभी असलाहों के साथ तो कभी रोड पर कार में रील बनाते हैं। एक रील युवा ओवरब्रिज पर चलती गाड़ी के बोनट पर लेटकर वेब सीरिज का डायलॉग मार रहा है। ये रील ओवरब्रिज पर आते जाते लोगों के बीच बनाई गई है। रील वायरल होने के बाद इसकी शिकायत पुलिस के पास पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने 188, 336 धारा में केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया।


रील बनाना कानूनी अपराध
धारा 188 के अंतर्गत 6 महीने की सजा हो सकती है। साथ ही एक हजार रुपए का जुर्माना भी लग सकता है। यमुना में स्टंट करने वाली जगहों को प्वाइंट आउट कर लिया गया है। यहां पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। अभी दो युवकों पर कार्रवाई भी हुई है।

हेमंत भारद्वाज वरिष्ठ अधिवक्ता

शहर में रील के मामले
फरवरी, 2023
-जन्म दिन का जश्न, हूटर बजाती कारों पर स्टंट का टशन, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

मार्च, 2023
-कारा की खिड़की से बाहर निकल कर स्टंटबाजी में सात को किया अरेस्ट, मुकदमा दर्ज

अप्रैल, 2023
-जन्म दिन के अवसर पर छह करें जब्त, पांच आरोपियों को पुलिस टीम ने किया अरेस्ट

मई, 2023
रेलवे ट्रेक पर सेल्फी लेने में युवक की चली गई जान, ट्रेन के पास खड़े होकर ले रहा था फोटो

जून, 2023
-रोड पर हाथों में नकली रिवाल्वर लेकर लड़की गैंगस्टर के डायलॉग बोल रही किशोरी, जांच कर रही पुलिस

जुलाई
-यमुना में नाव पर मौत की सेल्फी लेता युवा, पुलिस कर रही युवक की तलाश


पब्लिक प्लेस पर ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा जो रील के चक्कर में दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं।
मयंक तिवारी, एसीपी

Posted By: Inextlive