शहर की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस का ठिकाना पुलिस लाइन ही महफूज नहीं है. जबकि यहां कप्तान समेत आला अधिकारियों के कार्यालय हैं. 24 घंटे यहां पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है. बावजूद इसके चोर दुस्साहस दिखाते हुए कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पिछले घटनाओं का अब तक खुलासा नहीं हुआ है मंगलवार रात को पुलिस लाइन में चोरों ने 3 पुलिसकर्मियों के मकान के ताले चटका दिए.


आगरा। पुलिसलाइन में वर्दी धारियों के घरों को निशाना बनाने का यह पहला मामला नहीं है। तत्कालीन एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के समय मेें 20 मई को शातिर चोर दूसरी मंजिल पर पुलिस के क्वाटरों को निशाना बना चुके हैं। शातिर चोरों ने तीन महीने में चोरी की दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। पिछली चोरी की घटना में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ड्यूटी के दौरान चोरों की दहशत
पुलिस लाइन स्थित सरक ारी आवासों में रहने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार दहशत मेें हैं। नाई की मंडी में तैनात पुलिसकर्मी सूरजपाल ने बताया कि अब वह अपने घर को सूना नहीं छोड़ेंगे। गांव से किसी रिश्तेदार को रहने के लिए बुलाया है। एक अन्य पुलिसकर्मी नेे बताया कि उनके घर में कोई कीमती सामान नहीं है, वह नाइट ड्यूटी में लॉक लगाकर जाते हैं।

पुलिस लाइन में हुई चोरी
- 20 मई को चोरों ने पुलिस के 5 आवासों का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया
- 3 अगस्त को 3 पुलिसकर्मियों के आवासों को चोरों ने बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस


चोर ईदगाह रेलवे स्टेशन की दीवार को फांद कर आए थे। सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया है, इस संबंध में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
जसवीर सिरोही, थाना प्रभारी शाहगंज

Posted By: Inextlive