प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण जिसमें विकसित भारत गुलामी की हर सोच से मुक्ति पाना अपनी विरासत पर गर्व करना एकता और एकजुटता नागरिकों के कर्तव्य.


आगरा(ब्यूरो)।भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनाना है, तो इन पांचों प्रण को हासिल करने में नौकरशाही को एक बड़ा किरदार निभाना पड़ेगा। ये बातें केंद्रीय मंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल ने कहीं। वह शुक्रवार को सेंट जॉन्स कॉलेज में युवा संवाद-2047 कार्यक्रम में विचार व्यक्त कर रहे थे।

बीमा कराने की दी सलाह
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी होना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री जीवन बीमा कल्याण योजना के तहत सभी को अपने परिवार के भविष्य को देखते हुए बीमा कराने की सलाह भी दी। इसके बाद एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने एक गीत प्रस्तुत किया। अतिथि के रूप में उप कुलपति प्रो.अजय तनेजा, प्रो। धर्मपाल सिंह, क्षेत्रीय निदेशक एनएसएस प्रो। अशोक श्रोती, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर प्रो। रामवीर सिंह चौहान, सेंट जॉन्स कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह, संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचिता शर्मा ने किया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ। रामकुमार सारस्वत, डॉ। दीनदयाल, डॉ। मनोज पांडेय, डॉ। उमा, डॉ। जे0पी0 श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ। जॉन अभिषेक मसीह आदि मौजूद रहे।

युवा संवाद कार्यक्रम में ये रहे टॉप-3
1. पूर्वी चैहान
2. वंश शर्मा, सौम्या सिंह
3. शुभम पाठक, जागृति चौहान

कार्यक्रम में शिरकत की
10 डिग्री कॉलेज
300 स्वयंसेवकों

Posted By: Inextlive