शहर को जल्द मिलेंगी दो मॉडल रोड
आगरा (ब्यूरो)। शहर में नोएडा की तर्ज पर मॉडल रोड डेवलप की जाएंगी। एडीए की ओर से अभी दो मॉडल रोड डेवलप करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रोड को चिह्नित करने की प्रक्रिया जारी है। एक आम सड़क को मॉडल रोड बनाने के लिए यहां राहगीरों के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। मॉडल रोड पर स्मार्ट बेंच, स्मार्ट बस स्टॉप, डस्टबिन आदि लगाए जाएंगे। यहां वेंडरों के लिए कियोस्क भी लगाए जा सकते हैं। अगर नोएडा की तर्ज पर मॉडल रोड डेवलप किए जाते हैं तो मॉडल रोड पर पैनिक बटन की सुविधा दी जाएगी। इन रोड को स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से भी जोड़ा जाएगा।
ग्रीनरी होगी डेवलप
मॉडल रोड पर तमाम तरह की सुविधाएं देने के साथ ही उसे खूबसूरत भी बनाया जाएगा। यहां विशेष रूप से ब्यूटीफिकेशन कार्य कराए जाएंगे। सुगंधित व रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगाए जाएंगे। हरियाली भी डेवलप की जाएगी। रोड के किनारे पहले से बनी ग्रीन बेल्ट को और ज्यादा विकसित किया जाएगा। पैदल राहगीरों के लिए पाथ बनाया जाएगा। इससे सुबह-शाम मॉडल रोड पर आसानी से लोग टहल सकें। इसके साथ ही इन रोड पर प्रॉपर लाइटिंग की जाएगी।
थीम पेंटिंग की जाएगी
शहर को खूबसूरत बनाने के लिए जल्द ही जगह-जगह थीम आधारित पेंटिंग की छटा नजर आएगी। कहीं प्रकृति की पेंटिंग तो कहीं राधा-कृष्ण और भगवान बुद्ध की छवि आपको दिखेगी। स्वच्छता को लेकर जागरूकता संदेश देती पेंटिंग भी कई स्थानों पर कराई जाएंगी। हालांकि पिछले दिनों जी-20 डेलीगेट्स की विजिट के दौरान शहर में जगह-जगह पेंटिंग की गई थी। खेरिया हवाई अड्डे से लेकर ताजमहल और यमुना किनारा रोड के किनारे दीवारों पर पेंटिंग की गई थी लेकिन अब शहर में थीम पेंटिंग जगह-जगह दिखेगी। जो मैसेज भी देगी।
ताज सिटी आने वाले पर्यटकों को अब एंट्री के साथ ही शहर की खूबसूरती दिखने लगेगी। इसके लिए शहर के हर एंट्री प्वॉइंट पर गेट बनाए जाएंगे। इसको लेकर भी एडीए की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई हैं। निगम ने भी की थी कवायद
पिछले वर्षों में पहले नगर निगम ने आगरा शहर में पहली मॉडल रोड बनाने की शुरूआत की थी। इसे कमला नगर में मुगल रोड से कृष्णा टावर तक डेवलप किया जा रहा है। इसे सात करोड़ से डेवलप किया जा रहा है। पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि इसका काम चल रहा है।
हाल ही में स्टडी टूर पर गए थे अफसर
कमिश्नर रितु माहेश्वरी के निर्देश पर पिछले सप्ताह एडीए और नगर निगम के अधिकारी व इंजीनियर एक दिवसीय स्टडी टूर पर नोएडा गए थे। उन्होंने वहां बनाए गए गेट, पार्क, सड़क, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि देखे थे। वहां हुए विकास कार्यों के आधार पर एडीए ने शहर के लिए योजना बनाना शुरू कर दी है। बुधवार को एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें ताजमहल के पास दो माडल रोड विकसित किए जाने पर विचार किया गया। ताजमहल पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। पर्यटकों को ध्यान में रखकर यहां काम कराया जाएगा। आकर्षक लाइटें लगाने के साथ ही डक्ट बनाई जाएगी, जिससे तारों का जंजाल नजर नहीं आए। ताज पश्चिमी गेट से पूर्वी गेट को कनेक्ट करने वाली रोड को सुधारा जाएगा।
यह होगी मॉडल रोड की खासियत
- रोड के दोनों ओर व्यवस्थित तरीके से दुकानें लगेंगी
- प्रत्येक दुकान में तीन रंग के डस्टबिन होंगे
- दुकानदार के आसपास सफाई होगी
- हर दुकानदार रेट लिस्ट टांगेगा
- रोड के दोनों साइड जलभराव न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
- नालियां बनेंगी और नियमित अंतराल में इनकी सफाई होगी
- जगह-जगह हैंगिंग डस्टबिन लगाए जाएंगे
- राहगीरों के लिए बेंच लगाई जाएंगी
- ग्रीनरी डेवपल की जाएगी, सुंगधित फूलों के पौधे लगाए जाएंगे
- पैदल राहगीरों के लिए पाथवे डेवलप किया जाएगा
शहर में जल्द ही दो मॉडल रोड डेवलप की जाएंगी। यहां राहगीरों के बैठने के लिए प्रॉपर बेंच होंगी, इसके साथ ही इन मार्गों पर ग्रीनरी भी डेवलप होगी।
चर्चित गौड़, वीसी, एडीए