हमने जैसा सुना था, उससे ज्यादा सुंदर दिखा शहर
आगरा। . उज्बेकिस्तान के दप विदेश मंत्री फुरकत सिदिकोव के साथ बातचीत की इसमें उप विदेश मंत्री ने बताया कि जब वह दिल्ली से आगरा आए और ताजमहल का भ्रमण किया तो उन्होंने देखा कि यहां काफी कुछ विकास हो चुका है। अब आगरा पहले से ज्यादा सुंदर नजर आ रहा है।
देखा कंट्रोल रूम
उज्बेकस्तिान के डेलीगेशन ने नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम को देखा। इस दौरान स्मार्ट सिटी के जीएम आंनद मेनन ने उन्हें इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से पूरे शहर में निगरानी रखी जाती है। बल्कि इमरजेंसी में भी अग्रिम सूचना देकर कार्रवाई की जाती है। इस दौरान स्मार्ट सिटी की मीटिंग के दौरान डेलीगेशन को टूरिज्म को बढ़ावा देने और विकास के लिए किए गए कार्यों पर एक वीडियो प्रेजेंटेशन दिखाया गया। इस दौरान उज्बेकिस्तान के डेलीगेशन द्वारा भी अपने देश में किए जा रहे टूरिज्म और विकास कार्यों और आर्थिक संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उज्बेकिस्तान सरकार ने व्यापारियों की हौसला अफजाई के लिए नियमों को सरल बनाया है।
व्यापार को बढ़ावा देने को हुई चर्चा
आगरा के व्यापार और टूरिज्म क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ व्यापार की संभावनाओं को लेकर चर्चा की। इसमें प्रमुख रूप से लेदर, जऱदोज़ी, मार्बल इत्यादि व्यापार को उज्बेकिस्तान में बढ़ावा देने की बात रखी तो इसी तरह उज्बेकिस्तान से भी लोग यहां आकर अच्छे व्यापार की संभावना तलाशने को लेकर चर्चा हुई। इनमें मुख्य रूप से नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स आगरा शाखा के अध्यक्ष शलभ शर्मा और पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजेश गोयल, लघु उद्योग भारती, आगरा के अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल, टाइटल एशिया के सीईओ विनय शर्मा, मैक्सिको इंडियन ट्रैवल लाइफ़ की सीईओ कारमेन मोर्गन, होटल पी एल पैलेस के जीएम धीरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
उज्बेकिस्तान डेलिगेशन में उप विदेश मंत्री फुरकत सिदिकोव, राजदूत दिलशोद अख्तोव, कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट के हैड जोसवेक सैदमोदेव, डिप्टी हैड कार्पोरेशन डिपार्टमेंट से सिरोज अजीजोव, काउंसर एम्बेसी उज्बेकिस्तान अजीज वारातोव, प्रथम सचिव एम्बेसी उज्बेकिस्तान अजामजोन मानसोर्व शामिल रहे। अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव, विनोद कुमार गुप्ता, संजय कटियार आदि मौजूद रहे।