आगरा में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के दौरे को लेकर इन दिनों विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. मगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सीएचसी और पीएचसी केंद्रों की दौड़ लगा रहे हैं. और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. इसे लेकर आगरा के सीएमओ एवं एसीएमओ ने पिनाहट क्षेत्र के सीएचसी और पीएचसी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर अधीनस्थों को चेतावनी देकर कड़े निर्देश दिए हैं.

आगरा/पिनाहट(ब्यूरो)। सोमवार को आगरा के सीएमओ अरुण श्रीवास्तव और एसीएमओ पीयूष जैन ने पिनाहट के सीएचसी केंद्र पर औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जहां उन्होंने परिसर की ओपीडी, महिला वार्ड, डिलीवरी रूम, लैब, पर्चा कार्यालय समेत परिसर में निरीक्षण किया। जहां सीएचसी टीवी वार्ड और लैब में गंदगी मिलने पर फटकार लगाते हुए निर्देशित किया। वहीं सीएमओ ने सीएचसी केंद्र की छतों और परिसर में फैली गंदगी और लगे गंदगी के ढेरों को देखकर नाराजगी जताई एवं साफ सफाई व्यवस्था को निर्देश दिए।

स्टाफ को फटकारा

स्वास्थ्य कर्मियों के परिसर में लेटलतीफी से पहुंचने और समय से दवा न मिलने की शिकायत पर स्टाफ को फटकारा। उन्होंने स्टाफ से कहा कि अगर आगे शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने एवं मरीजों की तत्काल सुनवाई करने और इलाज देने के लिए आदेश दिए। साथ ही प्रभारी अधीक्षक को परिसर में अवैध पार्किंग वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई कराने को कहा।


डिलीवरी के नाम वसूले 15 सौ रुपए
सीएमओ के निरीक्षण के दौरान करकौली गांव निवासी महिला कमला देवी ने कहा कि साहब उनकी बेटी भारती देवी की 14 जून को डिलीवरी हुई थी इसमें महिला नर्स ने उनसे 15 सौ रुपए का सुविधा शुल्क वसूला। विरोध करने पर हड़का दिया गया। अस्पताल परिसर में ज्यादातर डिलीवरी के नाम पर सुविधा शुल्क लिया जाता है। जिस पर सीएमओ ने मामले में महिला नर्स के खिलाफ जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सीएमओ ने परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था के साथ परिसर में फैली गंदगी एवं लचर स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से बेहतर बनाने और सुधारने के लिए आदेश दिए हैं। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के लिए चेतावनी दी।

गंदगी देखकर भड़क गए

निरीक्षण के बाद सीएमओ अपने अधीनस्थों के साथ गांव कुकथरी स्थित हेल्थ सेंटर कार्य करने पहुंचे जहां आसपास गंदगी को देखकर वह भड़क गए फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि परिसर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाओ। इस दौरान एसीएमओ पीयूष जैन, प्रभारी सीएससी केंद्र पिनाहट डॉ। विजय कुमार, रफीक खान, डॉ अतुल कुमार, भोला चौहान आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive