15 नवंबर नजदीक है. लेकिन अब भी जर्जर सड़कों की स्थिति नहीं सुधर सकी है. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं. आगरा मंडल में अभी तक 46 फीसदी कार्य ही हो सका है. 54 फीसदी काम अधूरा पड़ा है.

आगरा(ब्यूरो) । दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने ऑनलाइन सर्वे कराया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इसमें करीब 500 लोगों ने पार्टिसिपेट किया, जिसमें 90 परसेंट का कहना था कि उनके क्षेत्र में अब भी सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुई हैं। ये हाल तब है, जब बीते दिनों प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रें स के जरिए समीक्षा मीटिंग मेें अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मंगलवार को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अलबतिया क्षेत्र में निरीक्षण किया तो सड़कों की स्थिति देख दंग रह गए। अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।

विकास कार्यों के नाम पर खोद दी सड़क
दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट टीम ने शनिवार को कई स्थानों पर सड़कों का जायजा लिया। इस दौरान जानलेवा गड्ढे तो मिले। इसके अलावा जर्जर सड़क भी लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। सिकंदरा -बोदला रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं। लोगों का कहना था कि कई बार विकास कार्यों के नाम पर सड़क खोदी गई लेकिन सड़क बनाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। कई जगह सड़क जर्जर छोड़ दी गई जगह सड़क बनने के कुछ समय बाद ही गड््ढे हो गए। इसके चलते लोग कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं।

उखडऩे लगी गिट्टियां
गढ़ी भदौरिया क्षेत्र में अम़ृत योजना के तहत कई कार्य कराए गए। इसके बाद विभाग की ओर से सड़क निर्माण नहीं कराया गया। जहां सड़क निर्माण हुआ भी वहां भी क्वॉलिटी सवालों के घेरे में है। निर्माण के कुछ दिन बाद ही गिट््िटयां उखडऩे लगीं।

टूटती दिख रही उम्मीद
आवास विकास रोड की स्थिति भी दयनीय है। यहां सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं। क्षेत्रीय लोगों को उम्मीद थी कि सीएम के आदेश के बाद उन्हें इन गड्ढों से मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन अब भी हालात नहीं सुधरे हैं। वहीं सड़क खस्ताहाल होने के चलते आए दिन हादसे होते हैं।

हाईवे पर भी हालत खराब
ग्वालियर हाईवे से भाहई-सलेमाबाद रोड की स्थिति भी जर्जर है। इसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही ग्राम कबूलपुर, ककरारी, गढ़ी हरलाल, नगला शीशीया, रोहता, नगला पदमा, सदर क्षेत्र में रोड की स्थिति जर्जर है। यहां भी अब तक सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो सका है।

फैक्ट फिगर
-1693 कुल रोड की संख्या
- 4215.606 किमी। कुल लंबाई
- 670.646 किमी। गड्ढा मुक्त किए जाने वाली रोड
- 175.310 किमी। सड़कों का नवीनीकरण
- 846.156 किमी कुल

अभी तक हुआ कार्य
-114.520 किमी। सड़क गड्ढा मुक्त की गई
- 59.640 किमी। सड़क का नवीनीकरण हुआ

शासन से प्राप्त बजट
-2583.73 लाख

सड़कों की स्थिति पर एक नजर
विभाग कुल रोड
पीडब्ल्यूडी 4215.606 किमी। मंडी समिति 134.56 किमी।
नगर निगम 116.05 किमी।
एडीए 6.21 किमी।
प्रधानमंत्री 22 किमी।
सिंचाई विभाग 58.22 किमी।

इन स्थानों पर खराब हो चुकी हैं सड़कें
- ग्वालियर रोड़ रोहता के पास
- ग्वालियर हाईवे कनेक्ट रोड
- भगवान टॉकीज सर्विस रोड
- सुल्तान गंज की पुलिया के पास
- लॉयर्स कॉलोनी
- बोदला चौराहे से लोहामंडी मार्ग
- सिरौली मोड़
- सदर से आगरा कैंट की रोड
- सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क
- सिकंदरा-बोदला रोड


सीएम के आदेश के बाद भी सड़कों की स्थिति नहीं सुधर सकी है। अब भी लोगों को समस्या उठानी पड़ रही है। शहर की शायद ही कोई ऐसी सड़क हो जिस पर गड्ढे न हो रखे हों।
विमल जैसवाल


सिकंदरा-बोदला रोड पर कई जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं। लेकिन अब तक ये सड़क गड्ढामुक्त नहीं हो सकी है। लोगों को अब भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
कार्तिक शर्मा


------------

कैबिनेट मंत्री का चढ़ा पारा, अफसरों को फटकार
आगरा। कैबिनेट मंत्री व आगरा दक्षिण से विधायक डॉ। योगेंद्र उपाध्याय ने अपने क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क खोदने के बाद विभागों द्वारा समतल न किए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। सभी को 15 दिन के अंदर गड्ढे भरकर सड़क समतल करने का अल्टीमेटम दिया गया है। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री पीडब्ल्यूडी, जल निगम, ग्रीन गैस समेत कई विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर शाहगंज के अलबतिया रोड पहुंचे। हालात देखकर कैबिनेट मंत्री का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को 15 दिन के अंदर बालू और गिट्टी डालकर समतल किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सड़क की जांच के बाद उसपर निर्माण करवाया जाएगा, जिन विभागों ने अनदेखी की है पहले उसे सही कराया जाएगा।

सर्वे में पूछे गए सवाल
1. क्या आपके क्षेत्र में सड़कें गड्ढा मुक्त हुई हैं?
हां 10
नहीं 90

2. क्या 15 नवंबर तक शहर की सड़कें गड्ढा मुक्त हो सकेंगी?
हां 5
नहीं 95

3. सड़कें गड्ढा मुक्त न होने के लिए आप किसे जिम्मेदार मानते हैं?
अधिकारी 50
जनप्रतिनिधि 50

Posted By: Inextlive