ताजनगरी के बड़े होटल बने थे अय्याशी के अड्डे
आगरा(ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस खबर को एक सप्ताह पूर्व प्रमुखता से प्रकाशित किया था, इसमें होटलों पर पेंडिंग जांच की बात कहीं कई, खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पेडिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है।
बुकिंग पर आती थीं बाहर से युवतियांथाना न्यू आगरा पुलिस ने चार अगस्त 2022 को एक कार में चार युवकों और एक युवती को पकड़ा था। युवती ने पुलिस को बताया था कि वह बुकिंग पर आगरा बुलाई गई है। सैक्स रैकेट गैंग की सरगना ने उसे बुलाया था। वह खुद हरीपर्वत स्थित होलीडे इन होटल में दो युवतियों के साथ ठहरी हुई है। इस पर पुलिस ने होटल के कमरे में दबिश दी थी। तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर 8 आरोपियों को जेल भेजा गया था। मामले की जांच सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा कर रही थी।
व्हाट्स एप पर शेयर की जाती थी फोटो
पुलिस की विवेचना में सामने आया है कि गैंग की सरगना महिला ने ताजनगरी के छह पांच सितारा होटलों में अपना अड्डा बना रखा था। वह बाहर से बुलाई गई युवतियों के नाम पर कमरा बुक किया करती थी। कर्मचारियों से सैटिंग रहती थी। जहां होटलों में कई दिन तक युवतियां ठहरती थीं। मोबाइल पर बने व्हाट्स एप ग्रुप पर फोटो शेयर किए जाते थे, जो ग्राहक युवतियों को पसंद करते थे, उनसे बुकिंग हो जाती थी। ग्राहक गेस्ट बनकर होटलों में आया करते थे। कई बार वहीं रुकते थे तो कई बार बाहर भी ले जाते थे। युवतियों को लाने और छोडऩे की जिम्मेदारी एजेंट की रहती थी।
आगरा में दिल्ली और महाराष्ट्र की युवतियों से बुकिंग के दो से 10 हजार तक लिए जाते थे, जबकि विदेशी युवतियां गैंग में शामिल हैं। सरगना उनकी भी बुकिंग करती थी। इसके लिए 10 हजार से 50000 तक लिए जाते थे। सरगना ने संजय प्लेस और फतेहाबाद रोड कई होटलों में कमरे लिए थे। इसके सुबूत मिल गए हैं। पुलिस ने आरोप पत्र में किसी कर्मचारी को आरोपी नहीं बनाया है। होटल होली डे इन में ही 15 बार कमरा बुक कराया गया था।
पुलिस की मजबूत पैरवी से नहीं मिली जमानत
सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा ने बताया कि रोशनी नागवानी के अलावा तीन युवतियों, अवधपुरी निवासी अनुव्रत आर्य, जतिन सिंधी, सेक्टर 4 निवासी निखिल देवनानी और राजस्थान के रहने वाले जनार्दन के नाम आरोप लगाया गया है। सभी आरोपियों को जेल भेजा गया था। इनमें से अब रोशनी और एक युवती जेल में बंद है। रोशनी ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। मगर, पुलिस की पैरवी की कारणों से जमानत नहीं मिल सकी थी। उसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर भी लग चुका है।
इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है, आठ लोगों के खिलाफ जांच थी। रोशनी नागवानी के साथ तीन युवतियां, चार युवकों पर भी आरोप है। रोशनी की जमानत के लिए हाईकोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल किया गया था, लेकिन जमानत नहीं मिली है।
सुकन्या शर्मा, सीओ छत्ता