ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर टीएफसी में मेडिकल फैसिलिटी पुलिस सेवा के साथ टिकट वेंङ्क्षडग मशीन व एटीएम की सुविधा मिलेगी. बैटरी कार गोल्फ कार्ट के बेड़े में 40 नई बैटरी कार जुडऩे से टूरिस्ट्स को स्मारक पर परेशानी नहीं होना पड़ेगा.
By: Inextlive
Updated Date: Sun, 17 Mar 2024 12:47 AM (IST)
आगरा(ब्यूरो)। एडीए द्वारा शिल्पग्राम और ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग में पथकर निधि से टीएफसी बनवाए गए हैं। इनमें से प्रत्येक पर करीब 10 लाख रुपए की लागत आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो। एसपी ङ्क्षसह बघेल और विधायक डॉ। जीएस धर्मेश ने शनिवार सुबह 9 बजे शिल्पग्राम में टीएफसी का लोकार्पण किया।
10 लाख की लागत से तैयार
ताजमहल देखने आने वाले टूरिस्ट्स की सुविधा को टीएफसी बनवाए गए हैं। पार्किंग से ताजमहल तक टूरिस्ट्स को लाने ले जाने के लिए 40 नई बैटरी कार का शुभारंभ भी किया गया। ताजमहल पर अब बैटरी कार की संख्या बढ़ाकर 80 हो जाएगी। बैटरी कार कम होने से टूरिस्ट्स को इंतजार करना पड़ता था। कमिश्नर रितु माहेश्वरी, एडीए उपाध्यक्ष अनिता यादव, सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स, रमेश वाधवा, नंदू गुप्ता, इंद्रपाल ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।
ये फैसिलिटी मिलेंगी
- मेडिकल
- पुलिस
- टिकट
- एटीएम
Posted By: Inextlive