डिपो में दूसरी मेट्रो की टेङ्क्षस्टग शुरू, अप्रैल में आएगी तीसरी
रामलीला मैदान में हो रहा टनल का निर्माणमेट्रो का प्राथमिकता वाला कारिडोर छह किमी लंबा है। इसमें तीन किमी एलीवेटेड और तीन किमी भूमिगत ट्रैक होगा। प्राथमिकता वाले कॉरिडोर में छह मेट्रो का संचालन होगा। एक मेट्रो तीन कोच की होगी। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि एक साथ दो मेट्रो का ट्रायल होगा। एक मेट्रो की कीमत 25 करोड़ रुपए है। डिपो में 12 ट्रैक बिछे हुए हैं। इसमें चार दो टेङ्क्षस्टग ट्रैक शामिल हैं। उधर, रामलीला मैदान में टनल का निर्माण हो रहा है। अप्रैल से दूसरी टनल बोङ्क्षरग मशीन से खोदाई चालू होगी। 65 से 70 फीट गहरी खोदाई से जो भी मिट्टी निकल रही है। उसे कुबेरपुर स्थित खत्ताघर में फेंका जा रहा है।