अतुलनीय कार्यों के लिए शिक्षकों का हुआ सम्मान
आगरा(ब्यूरो)।माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शाहगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में इस वर्ष सेवानिवृत हुए शिक्षकों को सम्मानित किया। सूरसदन में समारोह में पहले लखनऊ मे हुए शिक्षक सम्मान समारोह और मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया। भारत में 10वें स्थान पर आ चुका है
इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ। मंजू भदौरिया, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा और विधायक डॉ। जीएस धर्मेश ने शिक्षकों को सम्मानित किया। इन शिक्षकों ने खेलकूद, नवाचार के साथ ही बेहतर शैक्षिक माहौल दिया है। मेयर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से चलाई जा रही अच्छी नीतियों को लागू करने में शिक्षकों की अहम भूमिका है, जिसका परिणाम नजर आ रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना था कि शिक्षक अपने प्रयासों से विद्यार्थियों का जीवन बेहतर बना रहे हैं। सीडीओ ए मनिकंडन ने बताया कि जिला निपुण भारत में 10वें स्थान पर आ चुका है, यह बड़ी बात है। संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा, उप निदेशक डा। इंद्र प्रकाश ङ्क्षसह सोलंकी, सहायक शिक्षा निदेशक महेश चंद, जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र कुमार गोंड आदि मौजूद रहे। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शाहगंज स्थित जीआइसी में शिक्षक सम्मान समारोह में 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत हुए 29 शिक्षकों को सम्मानित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ङ्क्षसह, जीआईसी प्रिंसिपल डॉ। जनक ङ्क्षसह ने उन्हें सम्मानित किया।