टारगेट बेस्ड स्टडी से मिलती है सफलता: प्रिया
आगरा. केडी मेडिकल कॉलेज, मथुरा की एमबीबीएस स्टूडेंट प्रिया दीक्षा समारोह में गोल्डन गर्ल बनीं। हरियाणा, सोनीपत स्थित गोहाना निवासी प्रिया ने सात गोल्ड मेडल हासिल किए। उन्होंने एमबीबीएस फाइनल में सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने गोल्डन गर्ल से विशेष बातचीत की।
बहन और भाई को भी करतीं हैं गाइड
प्रिया ने बताया कि तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। छोटी बहन महक भी एमबीबीएस की छात्रा हैं। छोटे भाई यतिन बीटेक कर रहे हैं। परिवार में बड़े होने के चलते वह छोटी बहन और भाई को भी गाइड करती हैं। गोल्डन गर्ल ने अपनी सफलता का श्रेय पेरेंट्स सुरेंद्र चावला, मां गीता चावला के साथ केडी कॉलेज के टीचर डॉ। श्याम बिहारी शर्मा, डॉ। पारुल गर्ग, डॉ। केपी दत्ता और डॉ। मंजू पांडेय को दिया। प्रिया ने बताया जब भी किसी सब्जेक्ट को लेकर प्रॉब्लम सामने आती तो टीचर्स द्वारा उनका मार्गदर्शन किया गया।
छह से आठ घंटे करती हैं स्ट्डी
प्रिया ने बताया कि वह आम दिनों में तीन से चार घंटे पढ़ाई करती हैं। वहीं एग्जाम के दिनों में छह से आठ घंटे पढ़ाई करती हैं। इस दौरान केवल एग्जाम पर ही फोकस रहता है। माता-पिता का सपना था कि बेटी एमबीबीएस करे, आज उनका सपना साकार है।