आबकारी विभाग और पुलिस आपस में समन्वय स्थापित कर अवैध रूप से शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. ये निर्देश मंगलवार को प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने दिए. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग कर स्थिति का जायजा लिया.

आगरा। समीक्षा मीटिंग में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत और सुझाव के लिए टोल फ्री नं 18001805331 और 14405 नंबर जारी किया गया है। इस नंबर प्राप्त शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले सरकारों में पनपे शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 90 प्रतिशत माफियाओं को समाप्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाए।

इस बार 42.5 हजार करोड़ का लक्ष्य
समीक्षा मीटिंग में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने बताया कि इस बार प्रदेश में 42.5 हजार करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा गया है। इसकी प्राप्ति के लिए सभी अधिकारियों को कड़ाई से दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस वर्ष सरकारी शराब की दुकान आवंटन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। इससे विकेंद्रीकरण होने से ठेकेदारी व्यवस्था समाप्त होगी। सभी कंपनियों की शराब की बिक्री होनी चाहिए। किसी एक व्यक्ति को लाभ नहीं मिलना चाहिए।

सीसीटीवी कैमरों से की जाए निगरानी
राज्यमंत्री ने समीक्षा मीटिंग में निर्देश दिए कि सभी दुकानों शराब बिक्री की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से होनी चाहिए। इस पर अफसरों ने उनको अवगत कराया कि शत-प्रतिशत दुकानों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। साथ ही टैट्रा पैक पर्याप्त मात्रा में बिक्री की जाए। सभी दुकानों पर स्कैनिंग कर शराब की बिक्री की जाए। इस मौके पर क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी प्रकाश सिंह गाबर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive