ताज कार्निवाल: हॉट एयर बैलून राइड आज से
आगरा (ब्यूरो)। शिल्पग्राम में मंगलवार शाम ताज कार्निवाल की रंगारंग शुरुआत हो गई। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल ने फीता काटकर कार्निवाल की शुरुआत की। इस अवसर पर कमिश्नर रितु माहेश्वरी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एडीए वीसी चर्चित गौड़, उत्तर प्रदेश पर्यटन आगरा मंडल के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे। इसमें खुर्जा की पॉटरी, सहारनपुर का फर्नीचर, वुड कार्विंग, स्थानीय हैंडीक्राफ्ट के साथ विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं।
विभिन्न तरह के लगाए स्टॉल ताज कार्निवाल में रोजाना स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत, नृत्य, लोकगीत, लोकनृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होंगी। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि ताज के साये में आयोजित ताज कार्निवाल में पर्यटकों को भारतीय संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा। पर्यटक यहां पर स्थानीय हैंडीक्राफ्ट और उत्पादों के साथ यूपी के विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी चख सकेंगे।100 फीट ऊंचाई तक राइड
उत्तर प्रदेश पर्यटन आगरा मंडल के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्र ने बताया कि ताज कार्निवल शिल्पग्राम परिसर में रोजाना सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा। ताज कार्निवाल में स्थानीय हैंडीक्राफ्ट, विभिन्न उत्पादों व व्यंजनों की 80 से अधिक स्टॉल लगाई गई है। कार्निवाल का मुख्य आकर्षण हॉट एयर बैलून राइड रही। ताज कार्निवाल में विशेष आकर्षण के लिए 17 अक्टूबर से 5 दिवसीय हॉट एयर बैलून राइड पर्यटकों के लिए जोड़ा गया है। बुधवार से आम जनता हॉट एयर बैलून में उड़ान भर सकेंगे। बैलून शिल्पग्राम पार्किंग में रहेगा। यहां जमीन से आसमान में काफी 100 मीटर ऊंचाई तक राइड होगी। बैलून केवल नीचे से ऊपर और ऊपर नीचे की ओर ही उड़ान भरेगा। नीचे रस्सी बंधी होगी। प्रति व्य1ित पांच 500 रुपए की टिकट होगी। हॉट एयर बैलून की टिकट शिल्पग्राम में भी काउंटर से मिलेगी।
आगरा में पर्यटकों का रात्रि प्रवास बढ़ाने और पर्यटन उद्योग को गति प्रदान करने के उद्देश्य से ताज कार्निवाल की शुरुआत की गई है। अभी तक पर्यटक ताजमहल देखने के लिए सुबह आकर शाम को दिल्ली या जयपुर चला जाता था लेकिन ताज कार्निवाल की शुरुआत होने से पर्यटक ताजमहल को देखने के बाद में यहां पर रुकेंगे। इससे नाइट टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। जब पर्यटक यहां पर रुकेंगे, तो वह होटलों में भी स्टे करेंगे। यहां के रेस्टोरेंट्स में खाना भी खाएंगे। इसके साथ ही वह यहां पर शॉपिंग भी करेंगे। इससे ताजनगरी के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।