एकमुश्त समाधान योजना के तहत हाउस टैक्स सीवर व वाटर टैक्स जमा करने में गुरुवार को लोगों के पसीने छूट गए. इस दौरान सर्वर ठप होने लोग लाइन में लगे-लगे परेशान हो गए. इस दौरान कभी सर्वर शुरु हो जाता तो कभी बंद हो जाता. देर शाम तक लोग परेशान रहे. वही ओटीएस के अंतिम दिन नगर निगम को 70 करोड़ के सापेक्ष 69 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं एकमुश्त योजना के तहत 35 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ.


आगरा। चार महीनों से चल रही एकमुश्त समाधान योजना में गुरुवार को अंतिम दिन सर्वर पर लोड बढ़ गया। इसके चलते सर्वर ठप हो गया। लोहामंडी जोन में लोग लाइन में लगे-लगे परेशान हो गए। इस बारे मेें जोन के राजस्व निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी लोग लास्ट डे को आ रहे हैं। ज्यादा लोड होने से सर्वर ठप हो गया है।

जो रह गए हैं, उन्हें देना होगा ब्याज
जो लोग एकमुश्त समाधान योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं, अब उनको मूलधन के साथ ब्याज भी देना होगा। इस बारे में सहा नगर आयुक्त विनोद गुप्ता ने बताया कि जिन लोगों पर एक लाख तक बकाया था, उनको नोटिस भेजे गए हैं। इनमें 90 हजार लोगों को नोटिस दिए गए थे। इसमें से 87 हजार लोगों ने टैक्स पे कर दिया।

हरीपर्वत और छत्ता रहे अव्वल
रेवेन्यू कलेक्शन में हरीपर्वत और छत्ता जोन अव्वल रहे। इसमें हरीपर्वत जोन 23 करोड़, छत्ता जोन में 22 करोड़, ताजगंज जोन में 13.50 करोड़ रेवेन्ूय का कलेक्शन हुआ। इसमें सबसे कम रेवेन्यू कलेक्शन लोहामंडी जोन में 10.10 करोड़ हुआ।

Posted By: Inextlive