एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों पर एक दर्जन ऑपरेशन किए हैं. इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक में अभी तक 41 लोगों को अरेस्ट किया गया है 29 करोड़ रुपए की मादक पदार्थ जब्त किए हैं. कार्रवाई के बाद नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले इलाका छोडऩे पर मजबूर हैं. इस संबंध में जल्द ही टॉप टेन तस्कर ड्रग माफियाओं की लिस्ट भी जारी की जाएगी.


आगरा(ब्यूरो)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया है। इस टास्क फोर्स का काम संगठित रूप से चलाए जा रहे गैंग का नेटवर्क खंगालने के बाद उसका खात्मा करना है। एक साल पहले अगस्त 2022 में एंटी नाराकोटिक्स का आगरा जोन बनाया गया, इसके अंतर्गत आसपास के जिलों में मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने की जिम्मेदारी दी गई थी।


पश्चिम बंगाल, उड़ीसा का तोड़ा नेटवर्क
एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स ने एक सितंबर वर्ष 2022 से लेकर अब तक करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। डिप्टी एसपी इरफान नासिर खान ने खुलासा किया है कि ड्रग माफिया और तस्कर मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और आसपास के राज्य जैसे बंगाल, झारखंड, दिल्ली से मादक पदार्थ लेकर यूपी के अन्य जिलों में सप्लाई करते हैं। यहां रोड किनारे वाले होटल्स और ढाबों पर सप्लाई करने के बाद माल को आगे सप्लाई किया जाता है। एंटी नारकोटिक्स टीम ने इसी नेटवर्क को ध्वस्त किया है।

29 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ पकड़े
डिप्टी एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, इरफान नासिर ने बताया कि सितंबर से अब तक करीब 29 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ तस्करों से जब्त किए हैं। इसमें 9 किलो 400 ग्राम गांजा, करीब 24 किलो डोडा पाउडर, एक किलो स्मैक, 51 किलो चरस के साथ दो दवाओं की अवैध फैक्ट्रियां हैं। माफिया विजय गोयल के ठिकानों पर छापामारी की गई। पकड़े गए सभी मादक पदार्थ की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट मेें 29 करोड़ रुपए है।

आगरा में एएनटीफ की तैनात टीम
डिप्टी एसपी आगरा जोन इरफान नासिर, इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा, एचसीपी अवनीश कुमार, एचसीपी आशीष शुक्ला, कांस्टबेल प्रेमनरायण, वसीम अकरम, प्रेमचंद कुमार, चालक अवनीश कुमार एएसटीएफ यूनिट आगरा जोन। सहयोगी सर्विलांस टीम एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ टीम में शामिल हैं।

एक साल में की गई कार्रवाई
-एएनटीएफ ने किए ऑपरेशन
12
-टीम ने की अरेस्टिंग
41
-नशीली दवाएं और मादक पदार्थ
29 करोड़ रुपए

सितंबर 2022 से सितंबर 2023 तक
-9 क्विंटल 400 ग्राम गांजा
-24 किलो डोडा पाउडर
-एक किलो स्मैक
-51 किलो चरस, तीन करोड़ रुपए की कीमत
-नशीली दवाओं की अवैध फैक्ट्री, 5 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त

जोन में एंटी करप्शन की टीम ने अब तक लगभग 29 करोड़ रुपए की नशीली दवांए, मादक पदार्थ जब्त किया है। जिसमें गांजा, डोंडा पाउडर, स्मैक और चरस भी बरामद की गई है। अब तक एक दर्जन ऑपरेशन किए गए हैं, इसमें 41 ड्रग तस्करों की अरेस्टिंग की गई है। जल्द ही टॉप टेन तस्कर और ड्रग माफियाओं की लिस्ट जारी की जाएगी।
- इरफान नाशिर खान, एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स आगरा जोन

Posted By: Inextlive