हमें भी सताती है धूप
आगरा। शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप है। सुबह से ही तेज धूप में खड़ा होना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में शहर के ट्रैफिक को रफ्तार देने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद रहते हैं। आसमान से बरस रही आग के बीच भी वह अपने फर्ज को निभा रहे हैं। लेकिन, उनके लिए चौराहों पर कई जगह बूथ भी अवेलेबल नहीं है। ऐसे में दिनभर उन्हें तेज धूप में ही बिताना होता है।
रोड पर टेम्प्रेचर अधिकइन दिनों शहर में टेम्प्रेचर 44 से 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है। शुक्रवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक्सपट्र्स का कहना है कि वाहनों के इंजन की गर्मी और वाहनों में लगे एसी से निकलने वाली हीट से रोड पर टेम्प्रेचर का असर अधिक रहता है।
लाल पत्थर से बने थे बूथ
एमजी रोड पर कई वर्ष पहले एडीए की ओर से चौराहों पर मुगल शैली में लाल पत्थर से बूथ तैयार कराए गए थे। लेकिन कुछ ही दिन में ये दरकने लगे। अब शहर के अधिकतर चौराहों पर से अब ये बूथ गायब हो चुके हैं। इनकी जगह चौराहे किनारे पर बूथ लगाए गए हैं।
हर मौसम में दिक्कत
सिर्फ गर्मी ही नहीं, बल्कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हर मौसम में मुसीबत से जूझना होता है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के पास कई तरह के गैजेट्स होते हैं। इनमें बॉडी वार्न कैमरे के साथ वायरलेस भी होता है। ऐसे में बारिश में इन गैजेट्स को नुकसान पहुंचने की आशंका रहती है।
ये दिक्कत हो रहीं
- हाईड्रेशन का हो रहे शिकार
- आंखों में जलन की दिक्कत
- स्किन प्रॉब्लम भी हो रहीं
- कई हीट वेव से बीमार
जिले मेें ट्रैफिक पुलिस पर नजर - ट्रैफिक पुलिसकर्मी
154
- आवंटित पद
350
- शहर में मुख्य चौराहे
60
भीषणगर्मी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बीच-बीच मेें ब्रेक लेकर डयूटी साथी के साथ एक्सचेंज करते हैं, चौराहों के आसपास जाली वाले बूथ की भी व्यवस्था है।
आनंद ओझा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर