ताजनगरी में पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. हर साल गर्मी का स्तर भी बढ़ रहा है तो इससे निजात पाने के लिए एयर कंडीशनर एसी की डिमांड बढ़ गई है. पहले लोग पंखा और कूलर से काम चलाते थे लेकिन अब ज्यादातर लोग गर्मी से राहत के लिए एसी खरीद रहे हैैं. साल दर साल इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है. बीते पांच साल की बात करें तो आगरा में पांच गुना तक एसी की डिमांड बढ़ गई है.

आगरा। आगरा के इलैक्ट्रॉनिक कारोबारियों की मानें तो इस साल आगरा में अब तक 50 हजार एसी बिक चुके हैैं। अभी भी इसकी डिमांड बाजार में बनी हुई है। ग्लोरी संस के मैनेजिंग डायरेक्टर साकार जिंदल बताते हैैं कि पहले की अपेक्षा एसी की डिमांड लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि बीते साल की अपेक्षा बाजार में 25 परसेंट तक एसी की बिक्री में उछाल आया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के समय भी एसी की डिमांड बाजार में बनी हुई थी। उन्होंने 2017 की अपेक्षा 2018 में भी एसी की बिक्री में 25 से 30 परसेंट का उछाल आया था।

महंगे हो गए एसी
साकार जिंदल ने बताया कि इस बार मैटेरियल महंगा होने के कारण एसी की कॉस्ट भी बढ़ गई है। इस कारण इस साल एसी की प्राइस भी पहले की अपेक्षा बढ़े हैैं। इसके बावजूद बाजार में एसी की बिक्री भी बढ़ी है। उनका कहना है कि गर्मी भी बढ़ी है और इस कारण एसी की मांग भी बढ़ रही है। बाजार में एसी खरीदने आए जीत ने बताया कि कूलर खराब हो गया है। अब उससे गर्मी नहीं रुकती है। इस कारण अब एसी लेने के लिए आए हैैं।

पावर की कर सकते हैैं बचत
एसी खरीदना तो आसान है लेकिन उसका पावर कंजप्शन काफी ज्यादा है। इस कारण इलैक्ट्रिसिटी बिल भी खूब आता है। लेकिन गर्मी में एसी का खर्चा कम हो इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाएं। एक्सपट्र्स का मानना है कि जब आप घर में एसी इंस्टॉल करवाएं तो चेक करें कि एसी में कोई लीकेज न हो। इसके साथ ही कमरे को भी बंद रखें, जिससे कि कूलिंग बाहर न जाए। एसी तो अपना काम करता ही है। लेकिन ये भी ध्यान रखें कि कमरे को प्राकृतिक रूप से भी ठंडा रखा जाए, इससे कि एसी कमरे को जल्दी ठंडा हो जाए और ऑटोकट हो जाए। इससे एसी पावर कंजप्शन कम करेगा।

पावर कंजप्शन के लिए ये करें
-घर में आने वाली डायरेक्ट धूप को रोकें।
-एसी की रेग्यूलर सर्विस कराएं
- एकदम से कम न करें टेंपरेचर
- एसी खरीदते वक्त ध्यान रखें कि वो फाइव स्टार रेटिंग का हो
- एसी को लगातार यूज न करें, जब कमरे का तापमान कम हो जाए तो उसे बंद कर दें।
-----------------
आगरा में ऐसे बढ़ रही एसी की बिक्री
2018- 12 हजार
2019- 20 हजार
2020- 38 हजार
2021- 40 हजार
2022- 50 हजार
---------------
एसी की डिमांड में लगातार इजाफा हो रहा है। इस सीजन अब तक लगभग 50 हजार एसी बिक चुके हैैं। अभी इसकी और डिमांड है।
- साकार जिंदल, एमडी, ग्लोरी संस

पुराना कूलर खराब हो गया है। गर्मी भी ज्यादा पड़ रही है। ऐसे में अब एसी खरीदने के लिए आए हैैं। जिससे कि 45 डिग्री तापमान में कुछ आराम मिल सके।
- जीत, ग्राहक

अभी तक एक कमरे में एसी और एक कमरे में कूलर था। लेकिन अब दूसरे कमरे के लिए भी एसी खरीदने के लिए आया हूं। फाइव स्टार रेटिंग का एसी खरीद रहा हूं।
- अमित सक्सेना, ग्राहक

Posted By: Inextlive