तीसरी टीबीएम का चेन्नई में सफल ट्रायल, चौथी टीबीएम जुलाई के पहले सप्ताह में आएगी
आगरा(ब्यूरो)। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने यमुना और गंगा टीबीएम से खोदाई चालू कर दी है। अब तक 250 मीटर की खोदाई हो चुकी है। पिछले दिनों चेन्नई स्थित फैक्ट्री में तीसरी टीबीएम का ट्रायल किया गया। इसमें यूपीएमआरसी टीम आगरा के आधा दर्जन अधिकारी शामिल हुए। इन्होंने बताया कि टीबीएम को ट्रक से 15 मई तक आगरा लाया जाएगा। आरबीएस कॉलेज मैदान से ताजमहल स्टेशन तक 7.93 किमी लंबे ट्रैक की खोदाई होगी। सात एलीवेटेड स्टेशनों के मांगे गए टेंडरमेट्रो के दूसरे कॉरिडोर के सात एलीवेटेड स्टेशनों का काम एक से दो माह में शुरू होगा। यूपीएमआरसी की टीम ने टेंडर मांगे हैं। दूसरे कॉरिडोर में 16 एलीवेटेड स्टेशन होंगे। डिपो में चल रहा कार्य
यूपीएमआरसी की टीम मेट्रो डिपो पर तेजी से काम कर रही है। अब तक 12 ट्रैक बिछाए जा चुके हैं। सभी ट्रैक की टेङ्क्षस्टग भी हो गई है।