टीचर के साथ हमारा ऐसा रिश्ता है जिसे शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है. शिक्षक से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है. ऐसे शिक्षकों की याद में प्रति वर्ष पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. शिक्षक दिवस के अवसर पर दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट द्वारा दस स्कूलों में स्टूडेंट्स द्वारा चुने गए टीचर्स को सम्मानित किया. इससे टीचर्स और उनके स्टूडेंट्स के चेहरे पर खुशी छा गई.

आगरा। संस्कृति यूनिवर्सिटी प्रजेंट्स दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट द्वारा आयोजित टीचर मीटर 22 में सभी दस स्कूलों में बेस्ट टीचर चुनने के लिए स्टूडेंट्स द्वारा अपने फेवरेट टीचर को वोट किया गया। वोटिंग के लिए स्कूलों में एक कॉमन जगह पर एक ड्रॉप बॉक्स रखा गया। जहां स्टूडेंट्स वैलेट पेपर में अपने फेवरेट टीचर के नाम भर कर ड्रॉप बॉक्स डाल दिए। वोटिंग के दौरान स्टूडेंट्स ने बताया कि ये पहला मौका है जिसमें फेवरेट टीचर चुनने के लिए वोटिंग का अवसर मिला है। स्टूडेंट सार्थक ने बताया कि वैसे तो हर टीचर अच्छे हैं लेकिन मैैंने अपने बेस्ट टीचर को चुना है। वीके अग्रवाल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल दीपक अग्रवाल ने बताया कि हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके लिए पहले से ही तैयारी चल रही है। दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट द्वारा आयोजित टीचर मीटर 22 के लिए हुई वोटिंग से शिक्षक दिवस अलग तरह से मनाने का अवसर मिल रहा है। यह स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों के लिए काफी रोचक है।

इन स्कूलों में आयोजित हुआ टीचर-मीटर
आगरा वनस्थली विद्यालय, ऑल सेंट्स स्कूल, बलूनी पब्लिक स्कूल, डॉली पब्लिक स्कूल, डॉ। एमपीएस वल्र्ड स्कूल, सेंट एंड्रुज पब्लिक स्कूल, वीके अग्रवाल इंटर कॉलेज

Posted By: Inextlive