मार्क्सशीट मिली नहीं, कैसें दें यूपीटीईटी एग्जाम
-यूनिवर्सिटी ने नहीं जारी की है बीएड की मार्कशीट
-यूनिवर्सिटी कैंपस में रोजाना लग रहा स्टूडेंट्स का जमावड़ा -इंटरनेट मार्कशीट को अटैस्ट करने वालों की लगी है भीड़आगरा। गलती किसी और की, भोगे कोई और। कुछ यही हाल डॉ। बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी से हाल ही में बीएड करने वाले स्टूडेंट्स के साथ हो रहा है। 22 दिसंबर को यूपीटीईटी का एग्जाम है। एडमिट कार्ड पर इंस्ट्रक्शन दिये गए हैं कि स्टूडेंट एडमिट कार्ड के साथ बीएड के सर्टिफिकेट की कॉपी या रजिस्ट्रार द्वारा अटैस्ट इंटरनेट मार्कशीट साथ लेकर आएं। लेकिन, यूनिवर्सिटी ने बीएड फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की मार्कशीट ही जारी नहीं की है। इस कारण आजकल यूनिवर्सिटी में इंटरनेट कॉपी को रजिस्ट्रार से अटैस्ट कराने वाले स्टूडेंट्स की भीड़ लगी है। स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी को छोड़कर घंटों वहां इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स एग्जाम की प्रिपरेशन पर ध्यान दें या इंटरनेट कॉपी को अटैस्ट कराने पर
चैक करने का अजीब तरीकाजो स्टूडेंट्स अपनी इंटरनेट कॉपी अटैस्ट कराने जा रहे हैं, उनमें से कई एक को ये बोला जा रहा है कि आपकी इंटरनेट कॉपी पर आज की प्रिंट डेट नहीं है। स्टूडेंट्स के प्रिंट डेट के बारे में पूछने पर आंसर मिलता है कि इससे ही जांच किया जा रहा है कि इंटरनेट कॉपी फर्जी तो नहीं है। भला ये इंटरनेट कॉपी जांचने का कौन-सा तरीका है। जांचना है तो रोल नम्बर से इंटरनेट पर रिजल्ट को देखकर इंटरनेट कॉपी को जांचे। खैर जरूरत तो स्टूडेंट्स की है। वे दोबारा प्रिंट डेट वाली कॉपी को प्रिंट कराकर ला रहे थे। यूनिवर्सिटी की शायद टाइम से मार्कशीट जारी करने की कोई जिम्मेदारी नहीं है।