दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में बुधवार को को जी-20 के विषय में जागरूक करने के लिए परिचर्चा का आयोजन किया. क्लास 8 की स्टूडेंट सोनाक्षी सिंह ने भारत द्वारा की जा रही जी-20 की अध्यक्षता के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि द ग्रुप ऑफ ट्वेंटी जी-20 अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है.


आगरा(ब्यूरो)। यह सभी प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक वास्तुकला और प्रभुत्व को आकार देने और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

नाटक किया पेश
क्लास 6 से 8 के स्टूडेंट्स द्वारा इस अवसर पर एक लघु नाटिका के माध्यम से जी 20 की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए दिखाया कि इसकी स्थापना 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में की गई थी। इसके साथ ही जी-20 के सदस्य देशों के राष्ट्रीय ध्वज को प्रदर्शित करते हुए उनके बारे में जानकारी प्रदान की गई। स्कूल डायरेक्टर डॉ। सुशील गुप्ता ने स्टूडेंट्स की प्रशंसा की। कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक श्याम बंसल, प्रिंसिपल जगदीश सिंह धामी व प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा उपस्थित रहे। संचालन युक्ता मित्तल, सुहानी अरोरा और यशिका सिंह ने किया। इस अवसर पर डिंपी महेंद्रू पूनम पब्बी, रिंकी श्रीवास्तव आदि ने सहयोग किया।

Posted By: Inextlive