हमदर्द साफी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट 'फ्रेश एंड क्रेजी' फ्रेशर्स पार्टी में बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के छलेसर कैंपस में स्टूडेंटस ने धमाल मचाया. यहां स्टूडेंट्स ने अलग-अलग गेम्स और इवेंट में शामिल होकर खूब इंन्ज्वॉय किया. रैंप वॉक पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं अपने व्यक्तित्व से प्रभावित करने वाले स्टूडेंट्स को गिफ्ट हïैंपर देकर सम्मानित किया गया. एपी फिज की ओर से हïुए डांसिग प्रतियोगिता में गौरव चौधरी को चुना गया.


आगरा(ब्यूरो)। वहीं सौम्या को फ्रेश फेस फस्र्ट रनरअप चुना गया। इन्ह एक हïजार कैश बाउचर देकर हसला बढ़ाया गया। वह मार्गों साबुन की ओर से रैंप वॉक व क्वेश्चन प्रतियोगिता में दीक्षा, निहारिका ने सवालों के जबाव दिए। वहीं प्रो-ईज सेल्फी विनर अंजलि रहीं।

फैशन शो में नजर आया जलवा
हïमदर्द साफी की ओर से आयोजित फैशन शो में प्रतिभागियों ने जमकर अपना जलवा बिखेरा। रैंप पर फिल्मी गानों की धुन पर वॉक कर अपनी अदाओं से ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित किया। प्रतियोगिता में रितु और दीक्षा, अंजलि और निहारिका ने अलग-अलग एक्टिविटी में भाग लिया। निर्णायक मंडल की ओर से डॉ। अखिलेश चंद सक्सेना, डॉ। महेश फौजदार, जय दीप सिंह ने विनर घोषित किए।

प्यार की दौलत कैश करें.
एपी फिज की ओर से आयोजित डांस प्रतियोगिता में गौरव चौधरी, रोहित और आकाश ने एक से बढ़कर एक मूव्स दिखाया। इस दौरान मौजूद ऑडियंस भी तालियां बजाकर इनका हïौसला बढ़ाया। आलू चाट सांग, मिलकर सारे ऐश करें, प्यार की दौलत कैश करेंपर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा रैंप सांग पर युवाओं ने मूव्स दिखाकर लोगों में रोमांच भर दिया।

एक्टिविटी में ये रहे मौजूद
हमदर्द साफी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट फ्रेश एंड क्रेजी में छलेसर कैंपस के डायरेक्टर अखिलेश चंद सक्सेना, डॉ। महेश फौजदार और डॉ। जयदीप सिंह मौजूद रहे। एपी फिज और पार्ले एग्रो से राजेन्द्र सिंह जादौन, अली, सीनियर मार्केटिंग एक्सक्यूटिव और मार्केटिंग असिस्टेंड दीपक पुंडीर मौजूद रह।

फ्रेश एंड क्रेजी पार्टी में मुझे फस्र्ट रनरअप चुना गया है, इस एक्टिविटी में फ्रेंड के साथ काफी एंजॉय किया। कैट वॉक पर चलने के साथ डांस भी किया, इसके बाद मुझे फस्र्ट रनरअप चुना गया।
सौम्या, फ्रेश फेस फस्र्ट रनरअप

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की फ्रेश एंड क्रेजीÓ फ्रेशर पार्टी में मुझे साफी विनर सिलेक्ट किया गया है। बहुत अच्छा लगा, इसके साथ मुझे एक गिफ्ट हैंपर भी जजिस द्वारा दिया गया है।
दीक्षा, साफी विनर

फ्रेश एंड क्रेजी फ्रेशर्स पार्टी में मुझे जजिस ने फ्रेश फेस सेकेंड रनरअप सिलेक्ट किया है, मैने पहली बार कैट वॉक की है, मुझे नहीं लगता था कि मुझे सेकेंड रनरअप चुना जाएगा।
निहारिका, फ्रेश फेस सेकेंड रनरअप

आई नेक्स्ट न्यूज पेपर की ओर से फ्रेश एंड क्रेजी फ्रेशर्स पार्टी कैंपस में कराई गई है, इस दौरान एक एक्टिविटी में मुझे मार्गो फ्रेश फेस विनर चुना गया है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मुझे खुद पर विश्वास था।
रितु , मार्गो फ्रेश फेस विनर

मेरा आज कॉलेज में पांचवां दिन हैं, यहां के माहौल को लेकर एक अलग सा महसूस कर रहा था, फ्रेशर पार्टी में मैने सभी दोस्तों के साथ एंजॉय किया है। मुझे एप्पी विनर चुना गया, सभी मेरे दोस्त बन गए हैं।
गौरव चौधरी, एप्पी विनर

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट 'फ्रेश एंड क्रेजीÓ फ्रेशर्स पार्टी का बुधवार को डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के छलेसर स्पोर्ट केंपस में आयोजन किया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स के बीच अलग-अलग तरह की एक्टिविटी ऑर्गनाइज्ड की गई। इसके बाद विनर्स को सिलेक्ट किया गया।
अली, सीनियर मार्केटिंग एक्सक्यूटिव

यूनिवर्सिटी के छलेसर कैंपस में फ्रेश एंड क्रेजीÓ फ्रेशर्स पार्टी ऑर्गनाइज्ड की गई है, जिसमें स्टूडेंट्स पार्टीसिपेट किया है। उन्होंने कॉमेडी, मिमिक्री और एक्टिंग कर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। एक्टिविटीज में सिलेक्ट स्टूडेंट्स को गिफ्ट भी दिए गए।
राजेन्द्र सिंह जादौन, एजीएम पार्ले एग्रो

मिस्टर और मिस फ्रेशर के लिए स्टूडेंट्स ने कैट वॉक की, स्टूडेंट्स ने अपने पर्सनालिटी और डांसिंग स्किल्स दिखाया। कॉफी जोश और उत्साह देखने को मिला, इस तरह की एक्टिविटीज होनी चाहिए।
दीपक पुंडीर, मार्केटिंग असिस्टेंड

इस तरह की एक्टिविटीज होनी चाहिए, एग्जाम और पढ़ाई का स्टूडेंट्स पर काफी स्ट्रेच रहता है, ऐसे दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर इस एक्टिविटी के जरिए स्टूडेंट्स को राहत मिल सकेगी।
अखिलेश चंद सक्सेना, डायरेक्टर छलेसर कैंपस

आज बहुत अच्छा माहौल रहा, स्टूडेंट्स एक दूसरे को एक्टिविटी के जरिए जान रहे थे, उनके स्केल्स भी नजर आए, डांस के साथ सवालों के भी जवाब दिए गए।
डॉ। महेश फौजदार, छलेसर कैंपस

Posted By: Inextlive