भारत सरकार के उद्यम ईसीजीसी लिमिटेड एवं लघु उद्योग भारती आगरा द्वारा शनिवार शाम फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्लार्कशीराज में निर्यात सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने निर्यात बढ़ाकर भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की बात कही गई. इस दौरान सम्मेलन में ताजनगरी के निर्यातक एवं उद्यमी बड़ी संख्या में शामिल रहे.निर्यातक बनने की प्रक्रिया और निर्यात किए जाने वाले उत्पादों की मार्केटिंग के टिप्स के साथ-साथ निर्यात प्रोत्साहन में ईसीजीसी की भूमिका पर गणमान्य और जिम्मेदार लोगों द्वारा विचार साझा किए गए.


आगरा। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष, लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में कहा कि निर्यातक बनना अब कठिन नहीं है। आप चाहें तो अच्छे निर्यातक बन सकते हैं। आप आज से ही अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मानकों और निर्यात की गुणवत्ता के अनुरूप बनाना शुरू कर दें तो शीघ्र ही आपके उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने लगेंगे। आप सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर भी निर्यात को बढ़ा सकते हैं। राकेश गर्ग ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में चीन के प्रति नकारात्मक माहौल के चलते भारत के निर्यात में वृद्धि की संभावनाएं बढ़ गई हैं। ताजनगरी के उद्यमियों को भी इसका लाभ उठाते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपनी महती भूमिका निभानी चाहिए।

आयात घटाएं और निर्यात घटाएं
लघु उद्योग भारती, आगरा के अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल ने निर्यात सम्मेलन को बहुत ही महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समय की मांग है कि हम आयात घटाएं और निर्यात बढ़ाएं। इसके लिए निर्यात संबंधी जानकारी के साथ पेमेंट के जोखिम को कम करने की जानकारी बहुत जरूरी है। ईसीजीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव अंशुमान (नई दिल्ली) ने बतौर विशिष्ट अतिथि सम्मेलन में शिरकत करते हुए कहा कि ईसीजीसी अपनी व्यापक लोन जोखिम योजनाओं द्वारा ताजनगरी के निर्यात को बढ़ाने में बहुमूल्य योगदान प्रदान कर रहा है। कोविड काल में भी जब बहुत से खरीदार दिवालिया घोषित हुए और समय पर भुगतान नहीं कर सके तो ईसीजीसी ने अपनी योजनाओं द्वारा इस अनिश्चितता तथा भुगतान जोखिम से निर्यातकों को सुरक्षा प्रदान की।

ईसीजीसी लिमिटेड भारत सरकार का उद्यम है जो भारतीय निर्यातकों एवं वाणिच्यिक बैंकों को निर्यात लोन बीमा प्रदान करता है। यह मूल रूप से देश के निर्यात को प्रोत्साहन देने वाली संस्था है। निगम ने अपनी प्रीमियम दरें किफायती स्तर पर बनाए रखी हैं। इस दौरान एफमेक के उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र आगरा के उपायुक्त अनुज कुमार और हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अस्थाना ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त किए। ईसीजीसी आगरा के प्रबंधक राहुल सिंह ने ईसीजीसी के विभिन्न उत्पादों तथा सेवाओं की जानकारी दी। इस मौके पर अरविंद बंसल, राजीव बसंल, जतिन अग्रवाल, अरविन्द शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive