आगरा. भाई दूज पर भाई का टीका करने के लिए जा रही हूं. बिजलीघर चौराहे पर खड़े हुए एक घंटा हो गया है लेकिन अब तक बस नहीं मिली है. इस तरह की परेशानी से सिर्फ प्रियंका को नहीं जूझना पड़ा बल्कि भाई के घर के लिए निकलीं अधिकतर बहनें सवारी वाहनों के लिए भटकती रहीं तो कई जाम में जूझती रहीं

सवारी वाहनों का रहा इंतजार
भाई दूज पर गुरुवार सुबह सेे ही बहनों का भाइयों के घर के लिए निकलना शुरू हो गया। दोपहर बाद से विभिन्न बस स्टेशन के साथ शहर के चौराहों पर खड़ी महिलाएं सवारी वाहनों का इंतजार करती दिखीं। सिटी बस के साथ आगरा रीजन के गांवों में बसों के लिए महिला पैसेंजर्स को अधिकतर इंतजार करना पड़ा।

मिठाइयां खूब बिकीं
त्योहार पर सुबह से ही मिठाई की दुकानों पर भीड़ रही। भाई दूज पर बहनें मिठाई लेने के लिए दुकानों पर पहुंचीं। शाम तक शहर में दुकानों पर ऐसी ही स्थिति रही।

बाजार में जाम
गुरुवार को थानों से लेकर पुलिस लाइन तक में होली सेलिब्रेशन किया गया। ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतर गई। चौाराहों पर जाम की स्थिति बन गई। लोहामंडी, बोदला, शाहगंज समेत कई क्षेत्रों में भाई के घर जाने को निकली बहनें जाम से जूझती रहीं।


भाई दूज पर हमेशा सवारी वाहनों के लिए परेशानी उठानी पड़ती है। इसबार भी स्थिति में कुछ सुधार नहीं देखने को मिला।
पूनम वर्मा

सवारी वाहनों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। विभाग की ओर से की गई व्यवस्था पूरी तरह से फेल साबित हुई।
अर्चना

बिजलीघर बस स्टैंड चौराहे पर पैसेंजर्स की भीड़ की संख्या की अपेक्षा बसें काफी कम थीं। इसके चलते घंटों इंतजार करना पड़ा।
रचना

शहर में विभिन्न स्थानों पर जाम के हालात रहे। चौराहे से लेकर प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक रेंगता रहा। जाम में फंसकर जूझते रहे।
दीपक

चौराहों पर जाम लगा रहा। ट्रैफिक पुलिसकर्मी नदारद रहे। इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था अधिक खराब हुई। इसको लेकर पहले से प्लानिंग करनी चाहिए थी।
बंटी कश्यप

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह फेल साबित हुुई। शाहगंज से लेकर लोहामंडी चौराहे पर जगह-जगह जाम की स्थिति रही।
अमर सिंह


नाकाफी रहे इंतजाम
मंडल रेल प्रशासन और रोडवेज ने होली पर विशेष इंतजाम किए थे। रेलवे ने 13 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया, जबकि लंबी दूरी की छह ट्रेनों में एक से दो कोच बढ़ाए गए। यात्रियों की भीड़ के चलते ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी रही। स्लीपर कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं रही। बड़ी संख्या में यात्री एसी तृतीय कोच में भी प्रवेश कर गए। चेङ्क्षकग के दौरान ऐसे यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया। वहीं रोडवेज प्रशासन द्वारा 521 बसों का संचालन किया गया। आईएसबीटी से लखनऊ जा रही एक बस में बुधवार शाम सीट को लेकर हंगामा हुआ। दो यात्री भिड़ गए। विवाद बढऩे पर इटावा के पास चालक ने बस को रोक दिया।

दौड़ती रहीं डग्गामार बसें
आईएसबीटी, ईदगाह और आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के पास से डग्गामार बसों का संचालन हुआ। बसों के संचालन को रोकने के लिए परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज बीपी अग्रवाल ने बताया कि डग्गेमार बसों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए आरटीओ और अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात को पत्र लिखा गया है।

------------

भाई दूज पर बाजार की भी हो ली

मिठाई की दुकानों पर सुबह से शाम तक खरीदारी को भीड़ रही। यहां मिठाई के साथ गिफ्ट हैंपर्स खरीदना पसंद किए। 500 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक कीमत वाले ड्राई फ्रूट््स के गिफ्ट हैंपर्स उपहार में देने के लिए पसंद किए। युवाओं ने चाकलेट लेना पसंद की। भाइयों ने तिलक के बाद बहनों को उपहार में चाकलेट दीं। आवास विकास कॉलोनी में जनरल स्टोर संचालक शरद गुप्ता ने बताया कि भाई दूज पर नारियल का गोला 180 रुपए प्रति किग्रा के दर से बिका। 40 से 50 रुपए का एक गोला रहा।

थोक में कम हुए नारियल के दाम
कारोबारी अशोक लालवानी ने बताया कि होली की भाई दूज पर नारियल के गोले के थोक मूल्य में काफी गिरावट दर्ज की गई। 25 किग्रा नारियल के गोले का कट्टा 128 रुपए प्रति किग्रा की दर से बिका। मांग कम होने की वजह से यह स्थिति हुई। दीपावली पर नारियल का गोला 212 रुपए प्रति किग्रा बिका था। गिफ्ट हैंपर्स में लोगों ने नमकीन के साथ ही ड्राई फ्रूट््स पसंद किया।

Posted By: Inextlive