Agra News आंधी बनी आफत, बारिश से राहत
हल्की हो गई सूरज की चमक
गुरुवार की सुबह पिछले दिनों की तरह ही सूरज के तेवर के साथ हुई। दोपहर होते-होते बादलों के आगोश से सूरज की चमक हल्की हो गई। आसमान में घने बादल आने लगे। शाम चार बजे से तेजी से मौसम बदला। धूप गायब होने के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। हवा इस कदर तेज थीं कि छत पर किसी की टंकी का ढक्कर उड़ गया तो कहीं सड़क किनारे पेड़ धराशायी हो गए। होर्डिंग्स से रास्ता बंद हो गया तो बिजली सप्लाई भी गड़बड़ा गई। कुछ देर में ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। जो जल्द ही झमाझम बारिश में बदली। शहर में जहां हल्की, तो देहात क्षेत्र में बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई। ग्वालियर रोड पर पेड़ टूटने के साथ जलभराव भी हो गया।
गर्मी से मिली राहत
बारिश से पिछले कई दिनों से गर्मी झेल रहे आगराइट्स को राहत मिली। मैक्सिमम टेम्प्रेचर में दो डिग्री से अधिक की गिरावट के साथ 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि ये नॉर्मल टेम्प्रेचर से तीन डिग्री अधिक था। वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो नॉर्मल टेम्प्रेचर से 6.2 डिग्री अधिक था।
46 डिग्री सेल्सियस
मिनिमम टेम्प्रेचर
33 डिग्री सेल्सियस
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदला मौसम
मौसम विज्ञानी मो। दानिश ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है, जिससे हल्की वर्षा हुई है। पश्चिमी विक्षोभ का असर आगामी चार से पांच दिन तक देखने को मिलेगा। बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
----
सीजन में सबसे गरम रात
सीजन में बुधवार-गुरुवार की रात सबसे अधिक गरम रही। मौसम विभाग के पास वर्ष 1977 से उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार यह दूसरी सबसे गरम रात थी। इससे पूर्व सात मई, 2018 को न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। शहर में पिछले कुछ दिनों में स्थिति
तिथि, अधिकतम तापमान
26 मई, 46.8
27 मई, 47.8
28 मई, 48.6
29 मई, 48.0
30 मई, 46.0
प्रदेश के गरम शहर
क्रम, शहर, मैक्सिमम टेम्प्रेचर
1, बुलंदशहर, 48.0
2, वाराणसी, 47.8
3, प्रयागराज, 47.7
4, झांसी, 47.4
5, कानपुर, 46.8
6, उरई, 46.4
7, आगरा, 46.0
----
यहां गिरे होर्डिंग्स
आंधी से शहर में कई जगह होर्डिंग्स गिर गए। एई दीपांकर सिंह ने बताया कि आंधी के दौरान एक पेड़ कमिश्नरी के पास, एक जयपुर हाउस और एक नॉर्थ विजय नगर कॉलोनी में गिरने की सूचना मिली थी, जिसे नगर निगम की टीम भेज कर हटवा दिया गया। इसके अलावा भगवान टॉकीज पर पीडब्ल्यूडी का एक होर्डिंग गिरने से रास्ता बाधित हो गया था। जानकारी होने के बाद नगर निगम ने जेसीबी और कटर आदि के साथ कर्मचारियों को भेज कर वहां से होर्डिंग को काटकर हटावाया।
----------- ---------------
आंधी से शहर से लेकर देहात तक गुल रही बिजली - शहरी क्षेत्र में तीन से चार घंटे रही बिजली आपूर्ति बाधित
- देहात क्षेत्र के 12 सब स्टेशनों से सप्लाई बंद आगरा: आग बरते मौसम में बूंदाबांदी से राहत मिली तो वहीं आंधी से आफत पैदा हो गई। पेड़ बिजली की लाइनों पर गिरने से देहात क्षेत्र के 12 सब स्टेशनों से सप्लाई बंद हो गई। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में टोरंट और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) की टीमें फॉल्ट और टूटी लाइनों को ठीक करने में जुटी रहीं। शहरी क्षेत्र में तीन से चार घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी, तो वहीं देहात क्षेत्र में देर रात तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। इसके लिए कंट्रोल रूम से लेकर अधिकारियों को उपभोक्ताओं ने फोन किए।
सप्लाई हो गई ठप
आंधी और हल्की बूंदाबांदी शाम को चार बजे के करीब शुरू हुई। शहर से लेकर देहात क्षेत्र में पेड़, टिन शेड, होर्डिंग आदि उखड़ गए। ताज रोड फीडर, खंदारी, कमला नगर, नेहरू नगर, जगनपुर दयालबाग, शमसाबाद, रोड पर टोरेंट की एचटी लाइनों पर पेड़ गिर जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। एमजी रोड, कमला नगर में पेड़ के तने गिर गए। शहरी क्षेत्र में जहां बिजली की लाइनों पर पेड़ गिरे वहां पर टीमों को लगाया गया। नेहरू नगर, जगनपुर दयालबाग को छोड़ सभी स्थानों पर शाम साढ़े सात बजे बिजली आपूर्ति शुरू करा दी गई। वहीं देहात क्षेत्र में किरावली, अछनेरा, मिढ़ाकुर, सिकंदरा, बरौली अहीर, ग्वालियर हाईवे स्थित बाद फीडर, जैयपुरिया, धनौटा, पवावली, कबीस, काकुरपुर, सैंया, खेरागढ़ आदि 12 सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। देहात क्षेत्रों में लाइनों को ठीक करने के लिए टीमें दौड़ती रहीं। खुद अवर अभियंता जुटे रहे। कई क्षेत्रों में देर रात के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।
--------------------
जिला अस्पताल में बिजली गुल, मरीज परेशान
आंधी में शाम चार बजे जिला अस्पताल की बिजली चली गई। इमरजेंसी और वार्ड में भर्ती मरीजों को बिजली चले जाने से परेशानी होने लगी। जनरेटर चलाने वाला कर्मचारी भी अस्पताल से घर चला गया। करीब 30 मिनट तक बिजली ठप रही। प्रमुख अधीक्षक डा। आरके अरोरा ने बताया कि कर्मचारी को घर से बुलाया गया। शाम 4 .30 बजे कर्मचारी ने अस्पताल पहुंच कर जनरेटर चलाया।
---------------------
बिजली लाइनों पर पेड़ गिरने से खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, लाइनें टूट गईं। जिन्हें ठीक करने के बाद लाइनों की पेट्रोङ्क्षलग कराकर बिजली बहाली कर दी गई है। कुछ स्थानों पर काम चल रहा है।
राजकुमार, अधीक्षण अभियंता, डीवीवीएनएल
शैलेश देसाई, उपाध्यक्ष टोरेंट पॉवर