आगरा. रुनकता कस्बा के मुख्य बाजार में रविवार को सुबह ईंट पत्थर फिके. इससे बाजार में अफरातफरी फैल गई. दुकानदारों ने शटर गिरा लिए. वहीं सिकंदरा के गांव अटूस में रविवार की शाम को पुलिस खेत में हदबंदी के विवाद में सूचना पर पहुंची. ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. सिपाही की वर्दी फाड़ दी. पुलिस ने चार महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी को थाने से जमानत दे दी गई है.

घटना एक।
मोबाइल पर कमेंट सांप्रदायिक तनाव
घटना रविवार दोपहर करीब ग्यारह बजे की है। बताया जाता है कि समुदाय विशेष के युवक ने हिन्दू समाज के युवक के मोबाइल पर जोक्स भेजकर कमेंट कर दिया। जिसे लेकर दोनों में बीच बाजार में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्षों के लोगों को किसी तरह विवाद की खबर मिल गई।

हाथों में डंडे, लाठी लेकर पहुंचे लोग
झगड़े की सूचना पर समुदाय विशेष के एक दर्जन से अधिक लोग हाथों में पत्थर व लाठी डंडे लेकर बाजार में पहुंच गए। यह देख दूसरे पक्ष ने भी मोर्चा संभाल लिया। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। जिससे बाजार में भगदड़ मच गई। दुकानदार शटर गिराकर भाग गए। करीब एक घंटे तक बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

घटना दो
अटूस में पुलिस टीम पर पथराव, वर्दी फाड़ी
अटूस गांव अनिल जैन अपने खेत की हदबंदी करा रहे हैं। गांव के कुछ लोगों ने इसके विरोध में एसडीएम सदर के यहां शिकायत करके काम रुकवा दिया था। दो दिन पहले तहसीलकर्मी गांव पहुंचे। खेत की नापजोख की, हदबंदी को खेत की हद में पाया। तहसील की टीम ने हदबंदी की अनुमति दे दी।

गाड़ी की चाबी निकाल फेंकी झाडिय़ों में
अनिल जैन रविवार को खेत की हदबंदी करा रहे थे। इसी दौरान वहां पर गांव के जितेंद्र, हरवेंद्र, विनोद समेत एक दर्जन से अधिक लोग पहुंच गए। उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो उससे भिड़ गए। पुलिस की गाड़ी की चाबी निकालकर झाडिय़ों में फेंक दी। पुलिस जीप पर पथराव कर उसकी लाइट तोड़ दी। सिपाही भूपेंद्र की वर्दी फाड़ दी।

सांप्रदायिक विवाद होने से टला
रूनकता क्षेत्र में मामूली बात को लेकर विवाद ने पथराव का रूप ले लिया। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पथराव और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। यह देख किसी ने पुलिस टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ दिया। अगर समय रहते पुलिस अलर्ट नहीं होती तो घटना सांप्रदायिक विवाद में बदल सकती थी।


पुलिस ने इनको किया अरेस्ट
प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि आरोपी शाहरुख, सलमान व जतिन को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि युवकों में आपस में झगड़ा हो गया था। तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गांव अटूस में आरोपी विनोद, हरवेंद्र, पूजा, ममता, कविता, चंद्रवती को मौके से गिरफ्तार कर लिया। सभी को थाने से जमानत दे दी गई।


मामलू बात पर विवाद करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनको गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विकास कुमार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर


डीसीपी पहुंचे थाना सिकंदरा
थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर विवाद के बाद डिप्टी पुलिस कमिश्नर विकास कुमार ने थाना परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एफआईआर रजिस्टर को चेक किया। वहीं बंदीगृह और पुलिस के क्वाटर्स को भी चेक किया। महिला हेल्पडेस्क, का रजिस्टर चेक किया, इसके बाद मैस व थाना परिसर में साफ-सफाई पर जोर दिया।

Posted By: Inextlive