आगरा.ब्यूरो सिकंदरा क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय राहुल कॉलेज से घर आया. अचानक से पेट में दर्द होना शुरू हो गया. उल्टियां होने लगीं. हल्का बुखार भी आ गया. शुरूआत में केमिस्ट से दवा ले ली लेकिन आराम नहीं मिला. बाद में डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि लिवर में इंफेक्शन हो गया है. राहुल को हेपेटाइटिस-ए की समस्या हो गई है. इसी तरह से कई लोगों को यह समस्या हो रही है. एक्सपट्र्स का कहना है कि इस बार दूषित जल से होने वाली बीमारी एक्टिव हैैं. कई मरीजों को हेपेटाइटिस-ए की समस्या देखने को मिल रही है. इसलिए पेट में दर्द हो तो सावधान रहें और डॉक्टर से सलाह लें.

एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ। प्रभात अग्रवाल ने बताया कि हेपेटाइटिस ए, बी और ई तीन तरह का होता है। आमतौर पर लोगों को हेपेटाइटिस-ए की समस्या होती है। यह सही समय पर दवा लेने पर ठीक हो जाता है। हेपेटाइटिस-बी और ई गंभीर होते हैैं। उन्होंने बताया कि बीते कुछ साल से हेपेटाइटिस-ए के मरीजों की संख्या कम ही सामने आती थी। लेकिन इस बार इसके काफी केस सामने आ रहे हैैं। यह दूषित जल और दूषित खानपान के कारण होती है। मरीजों को पेट दर्द, उल्टी और हल्के बुखार की शिकायत होती है। बाद में टेस्ट कराने पर पता चलता है कि लिवर पर इंफेक्शन है। इसलिए यदि ऐसे लक्षण सामने आएं तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

बच्चों पर ज्यादा असर
पीडियाट्रिशियन डॉ। ओपी यादव ने बताया कि बच्चों को बुखार के साथ हेपेटाइटिस-ए का संक्रमण देखने को मिल रहा है। इसलिए बच्चों के खान-पान में सावधानी बरतने की जरूरत है। सीनियर पीडियाट्रिशियन डॉ। एलके गर्ग ने बताया कि बच्चों बुखार के साथ में लिवर एंजाइम बढ़े हुए सामने आ रहे हैैं। उनके लिवर पर सूजन है। इनमें कुछ में प्लेटलेट्स में भी कमी सामने आ रही है। ऐसे मरीजों को हेपेटाइटिस के लक्षण हैैं।

पानी को उबालकर पीएं
डॉ। गर्ग ने बताया कि बारिश के सीजन के बाद से वायरस व बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैैं। हमारे खान-पान के कारण यह हमारे शरीर तक पहुंचते हैैं। ऐसे में जरूरी है कि खुद को प्रोटेक्ट करें। इन दिनों खाने-पीने का ध्यान रखें। घर का खाना खाएं। इसके साथ ही पानी को उबालने के बाद ठंडा करें इसके बाद ही पीएं। आरओ वाटर को भी उबालें। क्योंकि आपको नहीं पता है कि आपका आरओ कितना पुराना है या फिर आपके यहां पर आने वाली पानी की बोटल कितनी स्वच्छ है। इसलिए अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ न करें।

इन लक्षणों के आने पर हो जाए सचेत
आंखों और त्वचा का रंग पीला होना
पेट दर्द होना
भूख में कमी
हल्का बुखार
उल्टी आना
जी मिचलना
थकान होना
दस्त होना
-----------------
यह करें
पानी को उबालकर ही पिएं
घर का खाना ही खाएं
स्कूल में बच्चों को पानी की बोतल लेकर भेजें
लक्षण आने पर डॉक्टर से सलाह लें
---------------
वर्जन
दूषित जल या दूषित खाना खाने से हेपेटाइटिस-ए की समस्या हो जाती है। इसमें लिवर पर संक्रमण हो जाता है। इस बार ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है। पेट दर्द, उल्टी होने पर डॉक्टर से सलाह लें।
- डॉ। प्रभात अग्रवाल, प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, एसएनएमसी

बच्चों में बुखार के साथ में उल्टी-दस्त की समस्या सामने आ रही है। उनका लिवर एंजाइम बढ़ रहा है। ऐसे में बच्चों को पानी उबालकर ही पिलाएं। घर का स्वच्छ व ताजा खाना ही दें।
- डॉ। ओपी यादव, पीडियाट्रिशियन

Posted By: Inextlive