25 दिनों से गोकुलपुरा और पुनियापाड़ा में आ रहा बदबूदार पीला पानी
आगरा(ब्यूरो)।पानी पीने की बात तो दूर रही, लोग न तो नहा पा रहे हैं, न ही बर्तन कपड़े धो पा रहे हैं.इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गई। मंगलवार को जलकल विभाग की जांच करेगी। वहीं शमसाबाद रोड और राजपुर चुंगी रोड के आसपास पानी का प्रेशर कमजोर रहा।
आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
गंदे पानी की आपूर्ति से नाराज होकर आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने गंदे पानी के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जलकल के अधिकारियों को जमकर कोसा। इस दौरान संतोष कठेरिया,वीरपाल शर्मा, रश्मि तिवारी्र विजय वर्मा,राजू,बद्री प्रसाद शर्मा, ध्रुव शर्मा लप्पू यादव आदि का कहना था कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई है। समस्या निस्तारण का आश्वासन ही दिया जा रहा है। अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। लोगों का कहना था गंदे पानी से नहाकर बच्चे बीमार पड़ गए हैं। वे स्कूल भी नहीं जा रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद ने भी कोई सुनवाई नहीं की।
25 वर्ष पुरानी है पाइपलाइन
जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से 132 एमएलडी, गंगाजल प्लांट से 141 एमएलडी और एमबीबीआर प्लांट से 72 एमएलडी पानी की आपूर्ति हुई। गोकुलपुरा, पुनियापाड़ा, ठाकुर जी के मंदिर के पास अहीर पाड़ा आदि क्षेत्रों में में गंदा पानी पहुंचा। क्षेत्रीय निवासी विक्रम ङ्क्षसह ने बताया कि तीन माह पूर्व भी गंदे पानी की आपूर्ति हुई थी। शिकायत के बाद जलकल विभाग की टीम ने लीकेज की मरम्मत की थी। सप्ताहभर पूर्व जलापूर्ति प्रभावित रही। पार्षद राजेश प्रजापति ने बताया कि गोकुलपुरा की पाइप लाइन 25 साल पुरानी है। नई लाइन बिछाने की मांग एक साल पूर्व की जा चुकी है। अभी तक लाइन नहीं बिछी है। अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को टीम भेजकर लाइन की जांच कराई जाएगी।
शिकायत संज्ञान में हैं, कल टीम भेजकर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।
कुलदीप सिंह जीएम जलकल