15 जून तक सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम शुरु करा दें. आगरा को डलावघर मुक्त बनाने को शहर में विशेष अभियान चलेगा. बुधवार को मेयर नवीन जैन ने नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में मीटिंग कर अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए अन्यथा दंड भुगतने को तैयार रहे.

आगरा. मेयर नवीन जैन ने मीटिंग में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा निस्तारण, डलावघर, टॉयलेट, सीवर, पेयजल, अंडरग्राउंड डलावघर और नाले-नालियों की सफाई को लेकर मेयर ने नगरायुक्त के साथ समीक्षा की। इस दौरान लापरवाही मिलने पर उन्होंने फटकार लगाई।

फोटो खिंचाने से काम नहीं चलेगा
मेयर ने सभी कार्यों की डेडलाइन तय करते हुए कहा कि अफसर जिस कार्य के लिए निकलें उस पर मन लगाकर काम करें। केवल फोटो खिंचाने तक सीमित न रहे। फोटो खिंचाने से काम नहीं चलेगा। फोटो से समस्या का निस्तारण नहीं होता है। उन्होंने कहा कि अगर काम में मन नहीं लग रहा है, तो अपना ट्रांसफर करवा लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

मानसून से पहले करें नाले साफ
मेयर ने कहा कि मानसून से पहले नालों को साफ कर लें। शहर मेें छोटे-बड़े मिलाकर 446 नाले हैं। इसमें 31 बड़े 18 अंडरग्राउंड नाले हैं। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर नालों की तलीझाड़ सफाई कर लें, ताकि मानसून में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने बताया कि हल्की सी बरसात में वे नाले भर जाते हैं। उनमें से रोशन मोहल्ला नाला, अब्बू लाला की दरगाह नाला, मुगल रोड़ नाला, गोकुलपुरा हैंडीक्राफ्ट बाजार नाला, कैलाशपुरी हलवाई की बगीची नाला इत्यादि शामिल हैं। इनको तलीझाड़ साफ करना है। इससे जलभराव न हो।

सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी
शहर में बेपटरी सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अफसरों से जबाव-तलब करते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शिकायतें मिल रही हैं कि सुपरवाइजर समय से क्षेत्र में नहीं पहुंचते हैं। आधे ही कर्मचारी काम पर आते हैं। अपनी उपस्थिति लगाकर कर्मचारी दूसरे काम के लिए कहीं चले जाते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

बिना पानी की टंकी के कैसे संचालित हो रहे टॉयलेट
मेयर ने मीटिंग में अफसरों से पूछा कि शहर में 30 पिंक टॉयलेट बनाए गए हैं, वे बिना पानी की टंकी के कैसे संचालित किए जा रहे हैं। इस पर उन्होंने अफसरों को जमकर लताड़ा। टॉयलेट की सफाई भी नहीं हो रही है। अधिकारी निरीक्षण कर इस व्यवस्था को दुरुस्त कराएं। उन्होंने गंदगी करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करने की बात कही। जो भी कूड़ा करकट फेंके उनको नोटिस देकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने नगरायुक्त से नियमित मॉनीटरिंग करने को कहा।

मीटिंग में ये रहे मौजूद
इस दौरान मीटिंग में नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, जीएम जलकल आरएस यादव, चीफ इंजीनियर बीएल गुप्ता, मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक ंसजय कटियार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अतुल भारती, सहा। नगर आयुक्त डॉ। अश्वनी, अधिशासी अभियंता एके सिंह, एसबीएम के नोडल आशीष शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive