ताजनगरी से मिजल्स-रूबेला को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. नौ जनवरी से चलने वाले अभियान को फरवरी और मार्च मेें भी चलाया जाएगा. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के दौरान जिले में शून्य से पांच साल तक के 44513 छूटे हुए बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है.

आगरा(ब्यूरो)। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत 9 से 20 जनवरी तक पहला, 13 से 24 फरवरी तक दूसरा और 13 से 24 मार्च तक तीसरा पखवाड़ा चलाया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि अभियान के लिए विभागीय तैयारी पूर्ण कर ली गई हैैं।


बच्चों को वैक्सीन अवश्य लगवाएं
सीएमओ ने बताया कि वैक्सीनेशन कराने से बच्चों को संक्रामक रोग होने की संभावना कम होती है। इसके अलावा, अधिकांश लोगों के प्रतिरक्षण से समुदाय में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा कम हो जाता है। इसलिए सभी अपने बच्चों को वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन (डीआईओ) ने बताया कि मिजल्स रूबेला विशेष वैक्सीनेशन अभियान में नियमित टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने लक्षित वर्ग से अपील करते हुए कहा है कि पखवाड़े के दौरान अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाकर सहयोग प्रदान करें और आम जनमानस को प्रेरित करें जिससे कोई भी बच्चा किसी भी वैक्सीन डोज से वंचित न हो।

Posted By: Inextlive