स्पा सेंटर ; ऑनलाइन बुकिंग ऑफलाइन सर्विस
आगरा(ब्यूरो)। एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि फतेहाबाद रोड पर एक बिल्डिंग के बेसमेंट में बनी दुकान के अंदर आकाश नामक युवक स्पा सेंटर संचालित कर रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थाना ताजगंज पुलिस के साथ उन्होंने रेड मारी। संचालक और युवतियों को मौके से हिरासत में लिया गया है। सेंटर में आपत्तिजनक सामान भी मिला है। सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मसाज करने की नहीं यूनानी डिग्री
सदर थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर्स के अंदर जिस्म फरोशी का काम किया जा रहा है। मसाज के साथ मोटी रकम लेकर ग्राहक के सामने युवतियों को परोसा जाता है। हाईकोर्ट द्वारा क्रास मसाज पर रोक होने के बावजूद महिलाओं से पुरुषों की मसाज करवाई जाती है। छोटे से केबिन के अंदर मसाज के दौरान ग्राहक की डिमांड पर युवतियां सर्विस देती हैं। मसाज सेंटर में कोई फिजियोथैरेपिस्ट नहीं होता है और किसी के पास मसाज करने की यूनानी डिग्री भी नहीं है। पिछले दिनों संबंधित विभाग की ओर से इसकी जांच की गई, तो ये जानकारी सामने आई।
बिना बोर्ड के ऑनलाइन चल रहे सेंटर
फतेहाबाद रोड पर अधिकांश स्पा सेंटर में बोर्ड तक नहीं लगाए जाते हैं। जस्ट डायल जैसी तमाम साइट पर स्पा सेंटर और स्काट सर्विस के नाम से रजिस्ट्रेशन कर मोबाइल नंबर अपलोड होता है और संचालकों के दलाल भी ग्राहक लाने का काम करते हैं। फोन पर बात होने के बाद ग्राहक को स्पा सेंटर के पास बुलाया जाता है।
संचालक के गुर्गे पहले दूर से ग्राहक के बारे में तस्दीक करते हैं और फिर ग्राहकों को स्पा सेंटर में लाया जाता है। रिसेप्शन के पास बने गेट को खोलते ही युवतियां एक-एक करके सामने आती हैं। पेमेंट लेने के बाद ग्राहक की पसंद की लड़की को साथ भेज दी जाती है।
मसाज सेंटर में कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं मिला। मसाज के नाम पर देहव्यापार की सूचना मिली थी, छापामार कार्रवाई में संचालक और युवतियों को अरेस्ट किया गया है। उनसे पूछताछ की गई है।
अर्चना सिंह, एसीपी सदर