आगरा ब्यूरो बलका बस्ती राजा की मंडी बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में मंगलवार को जलापूर्ति नहीं हुई. इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जलापूर्ति न होने की शिकायत नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों से की गई. वहीं आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 10 व 15 में गंदे पानी की आपूर्ति हुई. गोबर चौकी सीता नगर काङ्क्षलदी विहार में पानी का प्रेशर कमजोर रहा. जलकल विभाग की टीम ने टैंकरों से पानी भेजा.

पालड़ा झाल से 310 एमएलडी गंगाजल की हुई आपूर्ति

पालड़ा झाल बुलंदशहर से आगरा को 310 एमएलडी गंगाजल मिला। जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से 125 एमएलडी, गंगाजल प्लांट से 143 एमएलडी गंगाजल, एमबीबीआर प्लांट से 70 एमएलडी यमुना जल की आपूर्ति हुई। लीकेज के चलते बलका बस्ती, राजा की मंडी, टीला गोकुलपुरा, किदवई पार्क, मंसा देवी रोड, बोदला चौराहा के पास की कॉलोनियों में जलापूर्ति नहीं हुई। राजा की मंडी वार्ड की पार्षद मंजू प्रजापति ने बताया कि पानी न आने की शिकायत नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल से की गई है। हर दिन टैंकर भेजने के लिए कहा गया है। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में टीम भेजकर जांच के लिए कहा गया है।

चौबीस घंटे के बाद मिला पानी
जीवनी मंडी वाटरवक्र्स में सोमवार केबिल जलने के कारण जलापूर्ति नहीं हो सकी थी। चौबीस घंटे के बाद मंगलवार सुबह लोगों को पानी मिला। पीपलमंडी वार्ड के पार्षद रवि माथुर ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में पानी का प्रेशर कमजोर रहा।
---------------------
ओम नगर में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
दयालबाग स्थित ओम नगर में जलापूर्ति न होने से नाराज महिलाओं ने बाल्टी हाथ में लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय निवासी सौरभ चौधरी ने कहा कि 34 कॉलोनियों में गंगाजल की लाइन बिछाने के लिए 2.84 करोड़ रुपए मंजूर हुए थे। जल निगम की टीम ने अभी तक पुरानी लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं किया। रामवीर ङ्क्षसह ने कहा कि जल्द ही कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया जाएगा। शांति देवी, सीता, रीमा शामिल रहीं।
-------------------
एक जून से रुई की मंडी सहित अन्य क्षेत्रों में नहीं होगी जलापूर्ति
एक जून की सुबह दस बजे से शाहगंज पंङ्क्षपग स्टेशन में 300 एमएम की पानी की लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। यह कार्य दो जून की रात दस बजे तक चलेगा। इसके चलते रुई की मंडी, नगला मोहन, चार बाग, बारह खंभा डबल फाटक, मेवाती गली, भोगीपुरा, खेरिया एयरफोर्स सहित अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं होगी। जल निगम के अधिशासी अभियंता रमेश चंद ने बताया कि लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए टैंकरों से पानी भेजा जाएगा। वहीं लोगों से पानी के भंडारण की भी अपील की गई है।

Posted By: Inextlive