आगरा. हार्ट किडनी गेस्ट्रो जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आगरा के लोगों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. एसएन मेडिकल कॉलेज की सुपरस्पेशियलिटी ङ्क्षवग में मई के लास्ट वीक तक ओपीडी शुरू हो जाएगी. यहां पर मरीजों को एक रुपए का पर्चा बनवाकर परामर्श मिलेगा. अब तक आगरा के मरीजों को सुपरस्पेशलिस्ट इलाज के लिए दिल्ली या जयपुर जाना पड़ता था. अब उन्हें एसएन में ही उपचार मिल जाएगा.

200 करोड़ से बनी विंग
एसएन में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाइ) से 200 करोड़ से छह मंजिला सुपरस्पेशियलिटी ङ्क्षवग का निर्माण किया गया है। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मई के अंत तक ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। ओपीडी में एक रुपए में परामर्श मिलेगा। इस ङ्क्षवग में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के 30 पद हैं, इसमें से 23 सुपर स्पेशलिस्ट की नियुक्ति हो गई है, 30 सीनियर रेजीडेंट की नियुक्ति होनी है। पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों के लिए निविदा निकाली गई है। अभी अस्थायी रूप से स्त्री रोग विभाग के सामने पुराने भवन में सुपरस्पेशियलिटी की ओपीडी चल रही है। अगस्त तक वार्ड और ऑपरेशन भी शुरू हो जाएंगे।

कई बार बढ़ चुकी है डेट
एसएन में 2019 से सुपरस्पेशियलिटी ङ्क्षवग का काम चल रहा है। तीन वर्ष में काम पूरा होना था। कोरोना काल में काम की गति कम हो गई। कई बार सुपरस्पेशियलिटी ङ्क्षवग शुरू करने की तिथि बढ़ाई जा चुकी है।

अलग-अलग मिलेंगी सुविधाएं
इस सुपर स्पेशियलिटी विंग में आठ ओपीडी होंगी। इसमें मरीजों को न्यूरोलॉजी, मेडिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी की सुविधा मिलेगी। इस विंग में 250 बेड होंगे। 52 आईसीयू बेड होंगे। सात ऑपरेशन थिएटर होंगे। इसमें डॉक्टर सीनियर रेजीडेंट, पैरामेडिकल स्टाफ सहित 619 कर्मचारी होंगे।


यह होंगी ओपीडी
-न्यूरोलॉजी
-मेडिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी
-नेफ्रोलॉजी
-कार्डियोलॉजी
-न्यूरोसर्जरी
-सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी
-यूरोलॉजी
-कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी

सुपरस्पेशियलिटी ङ्क्षवग
08 सुपरस्पेशियलिटी ओपीडी
250 कुल बेड
52 आइसीयू बेड
07 आपरेशन थिएटर
619 डाक्टर, सीनियर रेजीडेंट, पैरामेडिकल स्टाफ सहित कर्मचारी


मई के लास्ट वीक तक सुपर स्पेशियलिटी विंग में ओपीडी शुरू हो जाएगी। पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों के लिए निविदा निकाली गई हैैं। अगस्त तक वार्ड और ऑपरेशन भी शुरू हो जाएंगे।
- डॉ। प्रशांत गुप्ता, प्रिंसिपल, एसएनएमसी

Posted By: Inextlive