आगरा. ब्यूरो शहर के ट्रैफिक पर नजर रखने के लिए लगे कैमरों को टू-व्हीलर पर ट्रिपल राइड करते हुए सवार नहीं दिखते हैं. अगर ऐसा नहीं है तो नौ महीनों में ट्रिपल राइड पर सिर्फ 4 चालान नहीं होते. जबकि इस दौरान अन्य ट्रैफिक वायलेशन में 1.50 लाख से अधिक चालान हुए. ये चालान स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से किए गए.

वायलेशन पर होता है चालान
नगर निगम में स्मार्ट सिटी की ओर से आईसीसीसी (इंटिग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) तैयार कराया गया है। इससे शहर के ट्रैफिक पर भी नजर रखी जाती है। जो भी व्हीकल ट्रैफिक का वायलेशन करता है वह चौराहों पर लगे स्मार्ट सिटी के कैमरे में कैद कैप्चर्ड हो जाता है। पिक्स के आधार पर उसका चालान किया जाता है। लेकिन कंट्रोल रूम से किए गए चालान में चौकाने वाला आंकड़ा सामने आया। 9 महीने में किए गए चालान के डाटा पर नजर डालें तो सिर्फ तीन

हेलमेट न पहनने वालों की संख्या अधिक
सख्ती और तमाम अवेयनेस प्रोग्राम के बाद भी टू-व्हीलर सवार बिना हेलमेट सड़क पर दौड़ रहे हैं। चालान के आंकड़े तो कुछ इसी ओर तस्दीक कर रहे हैं। 9 महीने में एक लाख से अधिक टू-व्हीलर्स के हेलमेट वायलेशन पर चालान किए गए हैं। यानी करीब रोज 380 वाहन चालकों के चालान हेलमेट नहीं पहनने के चलते किए गए। दूसरे सबसे अधिक चालान ओवरस्पीड को लेकर किए गए हैं। इसके बाद रेड लाइट वायलेशन के 29194 चालान हुए हैं।


- 300 करोड़ रुपए से तैयार हुआ आईसीसीसी
- 1550 कैमरे लगाए गए हैं शहर भर में
- 350 से अधिक कैमरे खराब पड़े हैं खराब
- 3000 प्राइवेट सीसीटीवी कैमरे कनेक्ट किए जाने हैं
- 2200 सीसीटीवी कैमरे कनेक्ट किए जा चुके हैं
- 43 स्थानों पर पैनिक बटन लगाए गए हैं


इस तरह किए गए चालान

मंथ कैटेगिरी चालान
मार्च नो हेलमेट 6017
आरएलवीडी 3018
स्पीड 4756

अप्रैल नो हेलमेट 7422
आरएलवीडी 829
स्पीड 5005

मई नो हेलमेट 3032
आरएलवीडी 2175
स्पीड 4880

जून नो हेलमेट 8342
आरएलवीडी 9024
स्पीड 5601

जुलाई नो हेलमेट 17384
आरएलवीडी 6695
स्पीड 5613

अगस्त नो हेलमेट 20037
आरएलवीडी 2938
स्पीड 4204

सितंबर नो हेलमेट 7601
आरएलवीडी 2813
स्पीड 6349
ट्रिपल राइड 4

अक्टूबर नो हेलमेट 11242
आरएलवीडी 1045
स्पीड 6213

नवंबर नो हेलमेट 22125
आरएलवीडी 657
स्पीड 9676

184699 चालान 9 महीने में किए गए हैं
4 चालान ट्रिपल राइडिंग में किए गए
103202 चालान नो हेलमेट में किए गए
29194 चालान रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन के
52297 चालान स्पीड वायलेशन पर किए गए

कंट्रोल रूम से शहर के ट्रैफिक पर नजर रखी जाती है। चालान पुलिस की ओर से किए जाते हैं।
सौरभ अग्रवाल, चीफ डाटा ऑफिसर, स्मार्ट सिटी

Posted By: Inextlive