बढ़ती महंगाई में छोटा परिवार, खुशहाल परिवार
बोझ नहीं होनी चाहिए जनसंख्या
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक देश, एक कानून की तरफ मोदी सरकार बढ़ रही है। जनसंख्या देश के संसाधनों पर बोझ नहीं होनी चाहिए। छोटा परिवार खुशहाली का आधार होता है। इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण उपायों को अपनाना चाहिए। आजादी के अमृत महोत्सव में ये संकल्प लें कि परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
आशा, एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मी योग्य दंपत्ति को परिवार नियोजन के विकल्पों के लिए 'बास्केट ऑफ च्वॉइसÓ की जानकारी दे रही हैं। परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ। पीके शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के विकल्प उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुलदीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
------------ आगरा की स्थिति
710566 पॉपुलेशन
4418797
मेल
2364953
2053844 चिल्ड्रन
673955
क्षेत्र
4041 स्क्वायर किमी साक्षरता
60.66 परसेंट मेल
68.27 परसेंट फीमेल
51.9 परसेंट पॉपुलेशन डेंसिटी प्रति किमी स्क्वायर
1093 नोट::आंकड़े वर्ष 2011 के सेंसस के आधार पर।