थाना रकाबगंज क्षेत्र में बिजलीघर चौराहे पर मंगलवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया. चौराहे पर दो मासूम बहनें बस की चपेट में आ गईं जिससे दोनों की मौत हो गई. दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है.


आगरा। थाना रकाबगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि आठ साल की रानी अपनी दो साल की बहन काजल के साथ दोपहर करीब 12.30 बजे बिजलीघर चौराहे पर सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान रोडवेज से अनुबंधित बस तेज गति से आ गई। बस की चपेट में दोनों बहन आ गईं। हादसे को देख मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।


दोनों बहनों ने तोड़ दिया दम
दुर्घटना में दोनों घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस पहले उन्हें जिला अस्पताल ले गई। वहां रानी को मृत घोषित कर दिया गया। बाद में काजल को एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी रेफर किया गया। मगर, यहां डॉक्टर ने काजल को भी मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी चालक
काजल और रानी के पिता राजकुमार कबाड़ बीनने का काम करता है। बिजलीघर चौराहे पर ही सड़क पर झोपड़ी लगाकर परिवार रहता है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। बस को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।


कार की टक्कर से ऑटो सवार युवक की मौत
फतेहाबाद मार्ग पर सवारियों से भरे ऑटो में कार की टक्कर लग गई। हादसे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत
तेलीपाड़ा, ताजगंज निवासी यासीन 14 अगस्त को कलाल खेरिया में अपने रिश्तेदार के घर गए थे। रात में ऑटो से घर लौट रहे थे। तोरा चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने आटो में टक्कर मार दी। हादसे में यासीन सहित अन्य सवारी घायल हो गईं।

Posted By: Inextlive