साहब ! यहां तो रोड पर होती है पार्किंग
आगरा। गुरुवार से शुरु हो रहे सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर रूपरेखा निर्धारित कर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंस कर इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि कि 24 से 48 घंटे में अवैध वाहन स्टैंड खत्म कर पार्किँग को व्यवस्थित करें। इससे माफिया, अराजकतत्व और दलाल प्रवृत्ति के लोगों को दूर रखें।
जहां भी ऐसे स्थान हैं, जहां रोड पर अनाधिकृत रुप से वाहनों को रोड पर पार्क किया जा रहा है। उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
अंजनी कुमार एडीएम सिटी आगरा
--
यहां मिली अवैध पार्किंग
- अंजना टाकीज, आगरा कॉलेज क्रीड़ांगन के बाहर और आगरा कालेज के सामने एमजी रोड के फुटपाथ पर शाह मार्केट
यहां लंबे समय से अवैध वाहन पार्किंग। वाहनों से अवैध वसूली भी की जा रही थी।
बिजलीघर चौराहा
चौराहे के चारों ओर रोड पर ऑटो खड़े रहते हैं।
दिनभर बीच रोड पर ऑटो चालकों का जमघट रहता है। पुलिस भी उन्हें नहीं हटाती है।
फैक्ट फाइल
शहर में कुल पार्किंग स्थल- 33
वैध पार्किंग स्थल- 3(रामबाग, भगवान टॉकीज, नगर निगम परिसर)
शहर क्षेत्र में कुल ऑटो- 15 हजार