आईटी क्विज और सिंगिंग में दिखाया हुनर
आगरा(ब्यूरो)। सिंगिंग कांपटीसन थीम में डिज्नी क्लासिक, लीजेंड्स ऑफ म्यूजिक, पांप दीवास एंड ब्वायज बैंड, सौंग फ्र ाम एराउंड द वर्ड, राक एंड रोल रिवाइवल, सॉन्ग ऑफ ड्रीम एंड इमेजिनेशन,सॉन्ग ऑफ फे्र ंडशिप एंड टुगेदरनेस और डिस्को फीवर रखी गई। सिंगिंग कंपटीशन में सोलो सिंगिंग कंपटीशन में सब जूनियर कैटेगरी में प्रज्ञा कबीर प्रथम, सत्यम अग्रवाल द्वितीय रहे एवं एंजल नागवंशी तृतीय स्थान पर रहे।
यह रहे प्रतियोगिता के विजेता
जूनियर कैटेगरी में श्रेष्ठी शुक्ला प्रथम, वैष्णवी द्वितीय एवं बासू मलिक तृतीय रहे। सीनियर कैटेगरी में शुभी अग्रवाल प्रथम, आर्यन कुमार द्वितीय एवं सांवी चाहर तृतीय रहे। सुपर सीनियर कैटेगरी में तनिषा विश्वास प्रथम रही। सब जूनियर कैटेगरी में होली पब्लिक प्राइमरी स्कूल प्रथम, होली पब्लिक किंडरगार्डन स्कूल द्वितीय एवं होली पब्लिक किड्स स्कूल तृतीय रहे। जूनियर कैटेगरी में होली पब्लिक किड्स स्कूल प्रथम, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज द्वितीय एवं होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा तृतीय रहे। सीनियर कैटेगरी में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा प्रथम ,होली पब्लिक जूनियर कॉलेज द्वितीय एवं होली पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम तृतीय रहे। सर्वश्रेष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि का पुरस्कार होली पब्लिक जुनियर कॉलेज, होली पब्लिक प्राइमरी स्कूल, होली पब्लिक किड्स स्कूल शामिल रहे।
टीचर्स को दिया प्रशस्ति पत्र
होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा के अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इन समस्त प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडल में शामिल थे, सौरभ खंडेलवाल, झंकार शर्मा, बाला कुलश्रेष्ठ एवं सुरेंद्र प्रताप सिंह। यह सभी प्रतियोगिताएं स्कूल की सह निदेशक शिविका तोमर के निर्देशन में संपन्न कराई गई। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष संजय तोमर, स्कूल के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार कोऑर्डिनेटर विशाखा, अंजलि, रिचा, नूपुर, मनप्रीत एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्षा शर्मा ने किया।