62 कॉलोनियों में सीवेज का सर्वे पूरा, एनजीटी में सबमिट की जाएगी रिपोर्ट
आगरा(ब्यूरो)। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों पर आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) और उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने बरौली अहीर व रजरई में बनी 62 कॉलोनियों में सीवेज निस्तारण की व्यवस्था का सर्वे करीब पूरा कर लिया है। एडीए व यूपीपीसीबी द्वारा तैयार संयुक्त रिपोर्ट एनजीटी में जमा कराई जाएगी।
छह महीने के अंदर देनी है रिपोर्ट
देवांशु बोस बनाम एडीए वाद में एनजीटी ने बरौली अहीर व रजरई क्षेत्र में बनी 62 कॉलोनियों में सीवेज निस्तारण की व्यवस्था का सर्वे करने के निर्देश दिए थे। छह माह में कार्रवाई कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया था। देवांशु बोस द्वारा एनजीटी को कॉलोनियों की सूची उपलब्ध कराई गई थी। एनजीटी के आदेश के अनुपालन में एडीए और यूपीपीसीबी ने 20 फरवरी को कॉलोनियों का संयुक्त सर्वे शुरू किया था। इसके लिए एडीए व यूपीपीसीबी ने दो संयुक्त टीमें बनाई थीं। सर्वे में कुछ कॉलोनियों में एसटीपी बने हुए मिले हैं तो कुछ में एसटीपी नहीं पाए गए हैं। जिन कॉलोनियों में एसटीपी नहीं हैं, उनमें सेप्टिक टैंक बने हैं। अब एडीए और यूपीपीसीबी द्वारा संयुक्त सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसे एनजीटी में जमा किया जाएगा। छह माह के अंदर एडीए को इन कॉलोनियों में सीवेज निस्तारण को यूपीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था करानी होगी। टाउन प्लानर प्रभात कुमार ने बताया कि एनजीटी ने छह माह का समय कार्रवाई को दिया था। उससे पूर्व कार्रवाई कर रिपोर्ट जमा करा दी जाएगी। यूपीपीसीबी के दिशा-निर्देशों के अनुसार सीवेज निस्तारण के उचित इंतजाम कॉलोनियों में कराए जाएंगे।