रावतपाड़ा में कोरियर कंपनी के ऑफिस में 40 लाख का डाका डालने का लाइव वीडियो सामने आया है. इस वारदात को अंजाम सात बदमाशों ने दिया. पुलिस के मुताबिक यह अपराधी खंदौली और फतेहपुर सीकरी के ही हैं. हालांकि करीब 15 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ चल रही है.

आगरा. रावतपाड़ा के तिवारी गली में डाका की वारदात का बदमाशों का लाइव वीडियो वायरल हुआ है। सीसीटीवी में चार बदमाश दोपहर 12:10 बजे चार बदमाशों ने कोरियर ऑफिस में प्रवेश किया। इसमें एक पीली शर्ट, काली शर्ट वाले लड़के ने अपने फेस को कवर किया था, जबकि तीन युवक बाहर खड़े थे। दो के हाथों में तमंचा था, जो कार्यालय में बैठे व्यक्ति को शांत रहने के लिए धमका रहा था। वीडियो मेें तीन बदमाशों द्वारा डाका डाला गया।

वारदात के बाद किया शटर डाउन
तिवारी गली स्थित कोरियर कार्यालय में वारदात के बाद बदमाश बाहर से शटर डाउन कर भाग गए। भीतर बैठे व्यक्ति को तमंचा दिखाया गया था, इससे भीतर बैठा व्यक्ति दहशत में आ गया। काफी देर बाद जब कार्यालय मेें बैठे व्यक्तियों को इसकी जानकारी मिल गई कि बदमाश जा चुके हैं, इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों से मदद मांगी और गेट ओपन कराया।

कंप्लेन करने कोतवाली पहुंचा था पीडि़त
लूट की घटना के बाद हवाला कारोबारी ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी थी, इसके बाद पुलिस ने घटना को मामूली समझ लिया जैसे ही यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एडीजी राजीव कृष्ण समेत एसएसपी, एसपी सिटी विकास कुमार मौके पर पहुंच गए।

खंदौली और फतेहपुर सीकरी के बदमाशों ने डाला था डाका
रावतपाड़ा में कोरियर कंपनी के ऑफिस में खंदौली और फतेहपुर सीकरी के बदमाशों ने डाका डाला था। दिनदहाड़े हुई वारदात में चार नहीं सात बदमाश शामिल थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाश दो बाइक और एक स्कार्पियो गाड़ी से पहुंचे थे। स्कार्पियो गाड़ी बदमाशों ने आगरा फोर्ट स्टेशन की पार्किंग में खड़ी कर दी थी। जबकि बाइक से वे रावतपाड़ा तक गए थे। चार बदमाश कोरियर कंपनी के ऑफिस में घुसे और तीन बाहर ही खड़े रहे थे। वारदात के बाद बाइक से बदमाश फोर्ट स्टेशन की पार्किंग तक पहुंचे। वहां से स्कार्पियो लेकर भाग निकले। गाडिय़ों के नंबर के आधार पर पुलिस ने बदमाशों के बारे में जाकारी की। घटना में चार बदमाश खंदौली क्षेत्र और तीन फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के बताए गए हैं।

15 से अधिक संदिग्ध पुलिस हिरासत में
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के बाद शुक्रवार रात को ही पुलिस खंदौली तक पहुंच गई। करीब 15 से अधिक संदिग्ध युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना में शामिल होने के शक में आए युवक अपने घरों से फरार हैं। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के भी कई युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।


बदमाशों का वीडियो सामने आया है, उसकी जांच की जा रही है। वहीं सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
विकास कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive