भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह शुक्रवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को लेकर शाहदरा पहुंचे. सड़क किनारे कूड़ेदान मुख्य नाला और नालियां चौक जिधर देखो उधर गंदगी मिली. कॉलोनियों में जलभराव यह सब देखकर नगर आयुक्त ने कर्मचारियों की फटकार लगाई. मुख्य स्वच्छता अधिकारी को मौके पर बुलाकर डांटा.


आगरा(ब्यूरो)। 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए क्षेत्र में सफाई सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। वार्ड 55 के क्षेत्रीय पार्षद विजय वर्मा ने बताया कि क्षेत्र की जनता आए दिन सफाई न होने की शिकायत करती थी। लगभग चार माह से नाला चौक है। कॉलोनियों में पानी भर गया है। नालियां बंद हैं। कर्मचारी कार्य करने नहीं आते हैं। नगर निगम में भी शिकायत की, लेकिन मेरी (पार्षद) बात को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। परेशान होकर पार्षद शुक्रवार सुबह एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ। धर्मपाल ङ्क्षसह के पास उनके निवास पर पहुंचे।

विधायक को बताई समस्या

शाहदरा की समस्या को विस्तार से बताया। विधायक पार्षद को साथ लेकर नगर निगम पहुंचे। नगर आयुक्त से बात कर उन्हें अपने साथ लेकर शाहदरा पहुंचे। वहां के हालातों को देखते हुए नगरायुक्त ने काफी नाराजगी व्यक्त की। मुख्य स्वच्छता निरीक्षक इकबाल को 15 दिन के अंदर नाला, नाली और कॉलोनियों में सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। लापरवाही बरते जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी।
----------------
लगभग 12 ही कर्मचारी कर रहे कार्य
पार्षद ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में लगभग 12 कर्मचारी ही काम कर रहे हैं, जबकि वार्ड 55 में सफाई व्यवस्था में लगभग 29 कर्मचारियों की तैनाती है। शेष सफाई कर्मचारी अधिकारियों से सेङ्क्षटग कर घर बैठे ही वेतन ले रहे हैं। पार्षद ने बताया कि इनके संबंध में कई बार शिकायत की, लेकिन परिणाम शून्य ही रहे।

Posted By: Inextlive