आठ दिनों के बाद दूसरी मेट्रो के तीन कोच मंगलवार दोपहर पीएसी ग्राउंड स्थित डिपो में पहुंच गए. अप्रैल के पहले सप्ताह से इन कोच की टेङ्क्षस्टग शुरू होगी. छह मार्च को पहली मेट्रो के तीन कोच आए थे. इन कोच की टेङ्क्षस्टग शुरू हो गई है. यह कार्य एक से डेढ़ माह तक चलेगा. मई में दो मेट्रो का पहली बार ट्रायल होगा.


आगरा(ब्यूरो)। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि ताज पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक प्रायोरिटी कॉरिडोर शामिल है। छह किमी लंबे कारिडोर में तीन स्टेशन एलीवेटेड और तीन भूमिगत होंगे।

छह मेट्रो का संचालन किया जाएगा। एक मेट्रो में तीन कोच हैं। एक मेट्रो की कीमत 25 करोड़ रुपए है। प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि एक मेट्रो में यात्रियों की क्षमता 974 होगी। मेट्रो की अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा होगी, लेकिन ऑपरेशन स्पीड 80 किमी रखी गई है। पहले और आखिरी कोच में लांग स्टाप रिक्वेस्ट बटन होगा। इसका उपयोग दिव्यांगजन कर सकेंगे। प्रत्येक मेट्रो में 56 चार्जिंग प्वाइंट और 36 एलसीडी पैनल्स लगे होंगे। एक बटन को दबाकर यात्री सीधे मेट्रो ऑपरेटर से बात कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive