अवैध खनन पर शिकंजा, सात दिन 100 मुकदमे, 32 अरेस्ट
आगरा। राजस्थान और मध्यप्रदेश की ओर से डंपर और ट्रैक्टर-ट्राली अवैध रूप से चंबल सैंड लेकर आगरा की ओर आते थे। पुलिस ने सख्ती की तो ये ङ्क्षलक रोड से होकर राजस्थान सीमा पार करने लगे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर पुलिस, परिवहन और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की। सैंया, इरादतनगर और मलपुरा थाने में बड़ी संख्या में डंपर पकड़ लिए गए। इन सभी वाहनों के मालिकों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए।
देहात के थानों में अब तक सैकड़ों मुकदमे
खेरागढ़, मलपुरा, सैंया, इरादतनगर और फतेहाबाद थाने में अब तक 100 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें से कुछ मुकदमे परिवहन विभाग के अधिकारियों ने लिखाए हैं तो कुछ पुलिस ने अपनी ओर से लिखे हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी, इस दौरान पुलिस ने खनन का कार्य करने वाले लोगों के नाम चिन्हित किए। देहात के थाना क्षेत्रों में कई गांवों में ताले लगे मिले, इस दौरान कई घरों में भी पुलिस टीम ने दबिश दी। लेकिन मुख्य आरोपी अभी फरार रहे।
पुलिस ने अब तक 32 लोग किए अरेस्ट
खनन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने अब तक 32 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि 88 से अधिक वाहन जब्त कर लिए गए हैं। इनमें अधिक संख्या में डंपर हैं। संगठित तरीके से अवैध खनन कराने के मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। अवैध खनन कराने वालों के भी नाम पता चले हैं। इनकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी द्वारा टोल तोड़कर भागे माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया था। वहीं देहात में थाना प्रभारियों को भी माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए अलर्ट किया था। एक सप्ताह पूर्व टोल पर बैरियर तोड़कर भागे एक दर्जन से अधिक खनन से भरे ट्रैक्टर को पकडऩे के दिशा निर्देश दिए थे।
खनन करने वालों पर अभियान जारी रहेगा, आगरा बार्डर से सटे राजस्थान और मध्यप्रदेश के इलाकों से डंपर को जब्त किया गया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही खनन माफियाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा।
प्रभाकर चौधरी, एसएसपी