पलटी स्कूल बस, ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर निकाले बच्चे
आगरा। आगरा के कागारौल क्षेत्र में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बच्चों को ले जा रही स्कूल बस का पहिया निर्माणाधीन कच्चे रास्ते पर धंस गया, जिससे बस पलट गई। बस के पलटते ही उसमें सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसे को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बस के शीशे तोड़ दिए और बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में चालक की लापरवाही बताई गई है।
बस में सवार थे 25 बच्चे
हादसा मंगलवार सुबह कागारौल क्षेत्र में मसेल्या जैंगारा मार्ग पर हुआ। यहां से श्रीमती श्रीदेवी आवासीय विद्यापीठ भवनपुरा जैंगारा की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस में करीब 25 बच्चे सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रास्ते पर एक तरफ मिट्टी डाली जा रही, जिसमें आमने-सामने से आने वालों वाहनों के गुजरने के लिए बहुत कम जगह बची थी।
पेरेंट्स ने बच्चों को लगाया गले
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सकुशल बच्चों को बस के शीशे तोड़ कर बाहर निकाल लिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बच्चों के पेरेंट्स भी मौके पर पहुंच गए। बच्चों को सुरक्षित देख पेरेंट्स ईश्वर का आभार व्यक्त करने के बाद उनको गले लगा लिया।