आगरा मंडल में पिछले दो वर्षो में सौ ऊर्जा का उपयोग करते हुए 79 लाख से ज्यादा के रेवेन्यू की बचत की है. वहीं एनसीआर में गत वित्तीय वर्ष में 124 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन कर 5 करोड़ के राजस्व की बचत की है.

आगरा. आगरा मंडल में 79 लाख के रेवेन्यू की बचत हुई है। इसमें आगरा मंडल में सौर ऊर्जा से 64.91 लाख रुपए के राजस्व की बचत की है। मथुरा में 14.32 लाख रुपए के राजस्व की बचत की है। आगरा में 10.24 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया है।

मंडल में यहां हो रहा प्रयोग
आगरा मंडल में सौर ऊर्जा का प्रयोग आगरा कैंट, आगरा फोर्ट स्टेशन, रेलवे हॉस्पिटल, रनिंग रुम, ईदगाह स्टेशन, डीआरएम ऑफिस, मथुरा जंक्शन और आसपास के एरिया में सौर ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है। इसमें रेलवे ने प्रमुख स्थानों पर रुफ टॉप सोलर प्लांट लगाए गए हैं। यहां से सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा रहा है। रेलवे द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। एनसीआर में सभी जोन में सौर ऊर्जा के उत्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में सौर ऊर्जा का उपयोग करके 124 लाख यूनिट ऊर्जा उत्पन्न की गई, जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में एनसीआर ने 106 लाख यूनिट ऊर्जा उत्पन्न की थी। इस बार एनसीआर ने 17 फीसद ज्यादा सौर ऊर्जा का उत्पादन किया है। रेलवे ने 2021-22 में सौर ऊर्जा का उपयोग करके 5.01 करोड़ रुपए के राजस्व की बचत की है। इस साल सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से राजस्व बचत में 26 फीसदी का सुधार दर्ज किया गया है।

फैक्ट फिगर
आगरा
-आगरा कुल क्षमता- 1026,33 केडब्ल्यूपी किलोवाट पीक
- वर्ष 2020-21 में 778401 केडब्ल्यूएच का प्रोडेक्शन हुआ
- वर्ष 2021-2022 में 1024067 केडब्ल्यूएच उत्पन्न सौर ऊर्जा

- कुल राजस्व की बचत-6491479 रुपए की बचत
- कार्बन फुटप्रिंट में कमी- 860 टन
- सीयूएफ- 15.1 प्रतिशत

मथुरा
कुल क्षमता- 382.94 किलोवाट
- वर्ष 2020-21 में 288212 केडब्ल्यूएच का उत्पन्न
- वर्ष 2021-22 में 418493 केडब्ल्यूएच ऊर्जा उत्पन्न
- 1432879 रुपए के रेवेन्यू की बचत
- 351.53 टन कार्बन फुटप्रिंट में कमी
- सीयूएफ-16.6 प्रतिशत
-

Posted By: Inextlive