आग के मुहाने पर संजय प्लेस
आगरा (ब्यूरो)। संजय प्लेस में अशोका ट्रेडर्स और श्राफ ट्रेडस के केमिकल गोदाम हैं। बुधवार को पुलिस और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम यहां छापा मारने पहुंची। इससे यहां अफरा-तफरी मच गई। टीम ने दोनों जगह से भारी मात्रा में केमिकल का स्टॉक मिला है। इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। शू मार्केट में बने गोदाम में केमिकल का स्टॉक, जो शू तैयार करने में इस्तेमाल होता है।
टीम को मिला केमिकल का स्टॉक
सदर भट्टी में केमिकल गोदाम में हुए भीषण अग्निकांड के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग अलर्ड मोड पर है। अब उन्होंने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने शहर का बिजनेस हब संजय प्लेस की शू मार्केट में अवैध केमिकल गोदामों पर छापा मारा। यहां से भारी मात्रा में टीम को केमिकल का स्टॉक मिला है। अगर, आग के संपर्क में केमिकल आता तो बड़ा हादसा हो सकता है।
हजारों लीटर ज्वलन शील केमिकल बरामद
अग्निशमन विभाग का कहना है कि नौ हजार लीटर केमिकल अशोका ट्रेडर्स से मिला है तो वहीं श्राफ ट्रेडर्स् के यहां से भी भारी मात्रा में केमिकल मिला है। टीम यहां गोदामों के लाइसेंस की जांच कर रही है। हाल ही में मंटोला के सदरभट्टी में केमिकल के एक गोदाम में आग लगी थी, आग के चलते आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा था क्योंकि सभी मकान एक दूसरे से अटैच थे। संजय प्लेस शू केमिकल में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
संजय प्लेस शहर का सबसे बड़ा बिजनेस हब है, जहां शू मार्केट और कपड़ा मार्केट के साथ मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस बने हैं, वहीं दूसरी ओर इन दिनों संजय प्लेस में जनकपुरी महोत्सव की तैयारी जोरों से चल रही हैं। ऐसे में लकड़ी की बल्लियों और कपड़े और थर्माकोल से महल का निर्माण किया जा रहा है, ऐसे में अगर, केमिकल आग के संपर्क में आता है तो आग विकराल रूप धारण कर सकती है। महोत्सव के दौरान लाखों लोगों का मूवमेंट जनक महल को देखने के लिए रहता है।
टीम देख दुकान में जड़ दिए ताले
संजय प्लेस में दो केमिकल गोदामों पर छापेमार कार्रवाई से मार्केट मेें अफरा-तफरी मच गई। दोपहर को पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें संयुक्त रूप से शू-मार्केट पहुंची, यहां केमिकल बरामद होने के बाद दूसरे कारोबारियों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ व्यापारी अवैध रूप से रखे शू मटेरियल और ज्वलनशील केमिकल को शिफ्ट करने में जुट गए। जबकि अधिकतर शू कारोबारी अपने प्रतिष्ठानों में ताला लगाकर निकल गए।
देवेन्द्र सिंह, चीफ फायर ऑफिसर
डोमिनोज में लगी थी भीषण आग
संजय प्लेस स्थित दीपशिखा बिल्डंग में बने डोमिनोज पिज्जा में शुक्रवार को आग लग गई थी, इससे डोमिनोज में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है, गनीमत रही की इस दौरान किसी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
संजय प्लेस शहर का बड़ा बिजनेस हब है, यहां इस तरह की लापरवाही नही रखनी चाहिए, शू मार्केट के साथ कपड़ा मार्केट भी बना है।
पुनीत गुनानी, बिजनेस मैन
संजय प्लेस में जनकपुरी महोत्सव की तैयारी जोरों से चल रही हैं, ऐसे में बिजली के तारों को भी व्यवस्थित करना होगा ताकि कोई घटना न हो।
अनिल परिहार, संजय प्लेस
मार्केट में चारों ओर मल्टीनेशनल बिल्डिंग बनी हैं, ऐसे में अगर कोई घटना होती है तो आग एक जगह से दूसरी जगह पहुंच सकती है।
गोविंद, बिजनेस मैन