रुई की मंडी फाटक बंद, 5 किमी का लगाना पड़ रहा चक्कर, 10 नवंबर की रात 12 बजे तक बंद रहेगा फाटक
आगरा(ब्यूरो)। रेलवे एक साल में रुई की मंडी फाटक का दूसरी बार अनुरक्षण कराने जा रहा है। इस रेल ट्रैक से होकर हर दिन तीन दर्जन ट्रेनें गुजरती हैं। सोमवर सुबह साढ़े सात बजे ट्रैफिक पुलिस ने नगला छउआ स्थित रेलवे फाटक और रुई की मंडी चौराहा पर बेरीकेङ्क्षडग कर दी। वाहन चालकों को लौटाना भी शुरू कर दिया। इससे जाम की समस्या पर अंकुश लगा। रेलवे फाटक बंद होने से रुई की मंडी, शाहगंज, नगला छउआ, अर्जुन नगर, खेरिया मोड़ रोड, बारह खंभा, अजीत नगर और उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रुई की मंडी रेलवे फाटक दस नवंबर की रात 12 बजे तक बंद रहेगा।
यहां रहने वालों को हो रही परेशानी
- रुई की मंडी
- शाहगंज
- नगला छउआ
- अर्जुन नगर
- खेरिया मोड़ रोड
- बारह खंभा
- अजीत नगर
- शाहगंज
करोड़ों रुपए का व्यापार भी होगा प्रभावित
रुई की मंडी बाजार के दुकानदार शिवम गोस्वामी ने बताया कि सात से दस नवंबर तक रेलवे फाटक बंद रहेगा। इससे लोगों को घूमकर आना पड़ेगा। ऐसे में ग्राहक बाजार में कम आएगा। इसका असर पहले दिन ही दिखाई पडऩे लगा। शिवम ने बताया कि साड़ी सेंटर में हर दिन 70 से 85 ग्राहक आते थे जो घटकर दस से बीस रह गए हैं। दुकानदार बृजेश ङ्क्षसह ने बताया कि रेलवे फाटक को कुछ देर के लिए खोला जाना चाहिए।
- रेलवे को कुछ घंटे के लिए फाटक को खोलना चाहिए। खासकर शाम को फाटक खुलने से लोग बाजार के लिए आ सकेंगे।
सुनील कुमार, रुई की मंडी - रेलवे प्रशासन को सुबह नौ से 11 और शाम को पांच से सात बजे तक फाटक खोलना चाहिए। इस समय सबसे अधिक आवागमन होता है।
कुलदीप कुमार, शाहगंज - रेलवे फाटक बंद होने से लाखों लोग परेशान हैं। लोगों को तीन से पांच किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
कमल कुमार, शाहगंज