बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वालों वाहन संचालकों के प्रति आरटीओ ने सख्त रुख अपना लिया है. ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसमें 264 वाहनों के चालान किए गए हैं. 178 को सीज किया गया है. रोड पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है.


आगरा। जिले में 42 हजार कमर्शियल वाहनों में से 25 हजार वाहनों में ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है। 17 हजार वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। गत महीनों की बात करें तो आगरा मंडल में अब तक 482 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। इसमें 292 वाहनों के चालान और 190 को सीज किया गया है। इस दौरान व लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है। एआरटीओ ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर सात अंकों का एक यूनिक नंबर है। हर नंबर प्लेट का यूनिक नंबर है। इस पर वाहन का इंजन और चैसिस नंबर भी अंकित है। इससे वाहन चोरी पर लगाम लगेगी। होलोग्राम के साथ प्रेशर से उभरते हुए नंबर है। इनको बदला नहीं जा सकता है। इस नंबर प्लेट में विशेष लॉक को स्नैप लॉक से विभाग से कनेक्ट किया गया है।

रहेगी तीसरी आंख की नजर
हाई सिक्योरिटी नबंर प्लेट पर उभरे हुए नंबरों को शहर के चौराहों पर लगे कैमरे कैच कर सकेंगे। जब नंबर प्लेट से वाहन के नंबर रीड हो जाएंगे। तो कोई भी अपराधी आसानी से पुलिस की पकड़ में आ सकेगा।


इतने वाहनों में लगाई जा चुकी हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
-हैवी पैसेंजर्स व्हीकल-1782
- लाइट गुड्स व्हीकल-3329
- लाइट पैसेंजर्स व्हीकल-8387
- मीडियम गुड्स व्हीकल-983
- थ्री व्हीलर-13988
- हैवी गुड्स व्हीकल-5485
- कुल- 482278


जिन वाहनों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एक वर्ष पहले ऐसे कमर्शियल वाहन संचालकों को मौका दिया गया था। अब टाइम समाप्त हो चुका है। लगातार कार्रवाई की जा रही है। - वंदना,एआरटीओ प्रवर्तन

Posted By: Inextlive